Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सीएम आवास घेरने जा रहे शिक्षामित्रों पर लाठीचार्ज, मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

जासं, लखनऊ : मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्रों पर बुधवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया। शिक्षामित्रों को रोकने के लिए पुलिस ने पत्थर भी चलाए। लक्ष्मण मेला ग्राउंड पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षामित्र सीएम आवास घेरने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने इन्हें बलपूर्वक वहीं पर रोक लिया।
इसमें बलिया की सरिता देवी बेहोश हो गईं। वहीं बलिया के ही शिक्षामित्र पंकज सिंह भी घायल हो गए। इसके अलावा लखनऊ के शिक्षामित्र अरविंद वर्मा, हरिनाम, प्रमोद अवस्थी और संदीप दत्त को भी चोटें आईं।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश सचिव सुशील कुमार यादव ने बताया कि फिलहाल बिना मानदेय बढ़े शिक्षामित्र आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।
 उनका कहना है कि बीते मंगलवार को कृषि उत्पादन आयुक्त से वार्ता कर मामले को हल करवाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन बुधवार को अचानक उच्चाधिकारी पलट गए। उधर दूसरी ओर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी एसोसिएशन ने मांगे पूरी न होने पर प्रदर्शन किया। अध्यक्ष नमन कुमार मिश्र का कहना है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय लखनऊ में कर्मचारियों के लंबित मामलों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की प्रोन्नति भी नहीं की जा रही है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates