पुलिस लाइन के पास शुक्रवार की शाम अपहृत मेडिकल की छात्रा शाश्वती के अपहरण और फिरौती की घटना उसके दोस्तों ने ही रची थी। पूरी घटना की पटकथा पहले से तैयार थी। इसी के तहत शाश्वती और उसके दोस्त डॉ. केतन और डॉ. मणिकांत गुरुवार को साथ ही एक ही ट्रेन से भागलपुर आए थे।
यह खुलास रविवार को भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने किया। एसएसपी ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शाश्वती ने अपने अपहरण और फिरौती की साजिश पहले ही रच ली थी। गुरुवार को भागलपुर आने के बाद शाश्वती के दोस्तों ने कचहरी चौक स्थित होटल में कमरा बुक कराया था।
पुलिस ने बताया कि डॉ. केतन और उसके परिजन पुलिस के संपर्क में हैं। शाश्वती सुरक्षित है और डॉ. केतन ने अपनी गलती कबूल कर ली है। डॉ. केतन दिल्ली के तिलक नगर स्थित रेड रोज हॉस्पिटल में कार्यरत है जबकि डॉ. मणिकांत दिल्ली के ही राव तुलाराम अस्पताल में कार्यरत है।
26 वर्षीय शाश्वती आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के संचालक और टीएनबी लॉ कॉलेज के प्रोफेसर अजय कुमार्र ंसह की बेटी है। वह कर्नाटक के बेलगाम में जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से सर्जरी में पीजी कर रही है।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
यह खुलास रविवार को भागलपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने किया। एसएसपी ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शाश्वती ने अपने अपहरण और फिरौती की साजिश पहले ही रच ली थी। गुरुवार को भागलपुर आने के बाद शाश्वती के दोस्तों ने कचहरी चौक स्थित होटल में कमरा बुक कराया था।
- टीईटी संघर्ष मोर्चा और अहमद हसन की चर्चा के कुछ बिंदु : गणेश दीक्षित
- संयुक्त अचयनित मोर्चा की तरफ से आगामी 5 अक्टूबर की सुनवाई के लिए हायर किये गए सीनियर अधिवक्ता
- शिक्षा मित्रों पर सर्व-प्रथम अंतिम रूप से सुनवाई क्यों नहीं ? : Himanshu Rana
- अब गोला नहीं मार पा रहे गुरूजी, व्हाट्सएप पर लग रही है हाजिरी : आईएएस बी चंद्रकला
- सैकड़ो टीईटी पास बीएड अभ्यर्थियों ने CM को खून से लिखा पत्र, कहा- 5 लाख युवाओं की मांग न मानने पर इच्छामृत्यु
पुलिस ने बताया कि डॉ. केतन और उसके परिजन पुलिस के संपर्क में हैं। शाश्वती सुरक्षित है और डॉ. केतन ने अपनी गलती कबूल कर ली है। डॉ. केतन दिल्ली के तिलक नगर स्थित रेड रोज हॉस्पिटल में कार्यरत है जबकि डॉ. मणिकांत दिल्ली के ही राव तुलाराम अस्पताल में कार्यरत है।
26 वर्षीय शाश्वती आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल के संचालक और टीएनबी लॉ कॉलेज के प्रोफेसर अजय कुमार्र ंसह की बेटी है। वह कर्नाटक के बेलगाम में जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से सर्जरी में पीजी कर रही है।
- अचयनित टेट मोर्चा ने पहली बार इतना बड़ा वकील 5 अक्तूबर के लिये खड़ा किया , शेष सब कुछ अब ईश्वर के हाथ
- 72825 में TET मेरिट से चयनितों के लिए मत्त्वपूर्ण पोस्ट
- 7वें वेतन आयोग की सिफारिश से भी ज्यादा मिलेगा HRA! 23.55 प्रतिशत वेतन-भत्ते बढ़ाने की सिफारिश की थी वेतन आयोग ने
- शिक्षामित्र चयन के समय शासन व बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा यह थी राजाज्ञा: जिसे पढ़ कर आप खुद ही समझ जाएंगे आखिर क्या होगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines