Breaking News

29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती में बचे हुए पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर धरना

इलाहाबाद : उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती में बचे हुए पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण धरना दिया।
एक प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त सचिव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों का कहना है कि हाईकोर्ट ने भी बचे पदों पर नियुक्ति का निर्देश दिया है।

लिहाजा विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले काउंसिलिंग कराई जाए तो हजारों बेरोजगारों का भला हो जाएगा। 29,334 शिक्षक भर्ती जुलाई 2013 में शुरू हुई थी। अब तक सात राउंड की काउंसिलिंग हो चुकी है। लेकिन बड़ी संख्या में पद खाली है। कम मेरिट वाले अभ्यर्थी आठवीं काउंसिलिंग के लिए दबाव बना रहे हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines