CM अखिलेश ने खोला 60 हजार भर्तियों का बंपर पिटारा, कीजिए आवेदन और पाइए नौकरी!

बीपीएड बेरोजगार संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रदेश के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करीब 32 हजार अनुदेशकों की भर्ती के लिए चल रही प्रक्रिया जल्द पूरी करवाई जाए।
शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देने आए बीपीएड डिग्री धारकों का कहना था कि किसी भी समय प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लग सकती है, मगर अभी तक अनुदेशक भर्ती की मेरिट लिस्ट जारी नहीं हुई। अभ्यर्थियों को बताया गया कि सार्वजनिक अवकाश के कारण किसी अधिकारी का मिल पाना मुश्किल है, ऐसे में उन्होंने स्पीड पोस्ट के माध्यम से सीएम को पत्र भेजा
बीपीएड बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के अशोक यादव ने बताया कि उच्च प्राइमरी स्कूलों में शारीरिक शिक्षा व खेलकूद अनुदेशकों के 32022 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तीन महीने पहले शुरू हुई थी लेकिन अभी तक मेरिट घोषित नहीं हुई। अगर जल्द मेरिट प्रक्रिया घोषित नहीं की गई तो मंगलवार से आंदोलन शुरू किया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines