याची भाइयों अब आपको बारी है , अबकी बार आर या पार : अजय ठाकुर

आप सभी को टेट संघर्ष मोर्चा की तरफ से प्रणाम ,आप सभी इस भारत भूमि की संतान है जिसने लगातार 72 घण्टे शून्य पर बोल कर शिकागो की धरती पर परचम लहराया था एक महान संत स्वामी विवेकानंद जी ने
हमको सिखाया है ," उठो जागो और लक्ष्य न मिले तब तक न रुको"कियोंकि दोस्तों "वीर भोग्य वसुंधरा" मेरे संघर्ष के साथियो अब एक बार फिर पूरी ताकत और जूनून के साथ उत्तर प्रदेश की सल्तनत को ये बताने का समय आ गया है कि हमको दरकिनार किया गया तो आपका हश्र क्या होने वाला है और हमारा साथ दिया गया तो उसके परिणाम क्या होंगे।।
आप सभी के जोश और उत्साह और आपके भविष्य को स्वर्णिम बनाने के लिये आप सभी के लिए उत्तर प्रदेश टेट संघर्ष मोर्चा के सभी अग्रणी भाइयों से वृहद विचार विमर्श करने के उपरान्त एक ठोस और प्रभावी रणनीति बनाई गई है जो निश्चित रूप से सभी के सपने को पूरा करेगी।
मेरे प्यारे भाइयों और बहिनो महान संत स्वामी विवेकानन्द जी के जन्म दिन 12 जनवरी को अबकी बार आर या पार का बिगुल बजने के लिए तैयारी की गई है इसी क्रम में आज सभी नेतृत्व कर्ताओ से बात की गई है जो रह गए है उनसे कल करूँगा आप सभी से वादा करता आप सभी एक सूत्र में रहकर अबकी बार अपनी ताकत को एक विशाल रूप के साथ प्रदेश में दिखाएँगे अभी तक के इतिहास में ऐसा आंदोलन और योजना पहले कभी नहीं बनी है अबकी बार की योजना दिखा देगी की हम क्या चीज है।।और सल्तनत क्या है।।
मेरे अजीज साथियों 12 जनवरी का दिन विश्व में युवा दिवस के रूप में देखा और मनाया जाता है इस दिन लखनऊ की सड़कों पर युवाओं का जान सैलाब दिखा देगा की युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है।।
आप सभी आचार सहिंता की चिंता न करें कियोंकि चुनाव से दो दिन पूर्व तक रैलियां होती है।।आचार सहिंता में काम करना और अच्छा है हमारी एकता और शक्ति के आगे सल्तनत घुटने टेक देगी ये वादा है अबकी बार 500 बसों का लक्ष्य रखा गया है।
सारी बातों और पहलुओं पर विचारोपरान्त एवं सभी अग्रणी भाइयों के वार्ता के पश्चात ही ये तिथि निश्चित की गई है।।
जिन भाइयों से वार्ता हो सकी उनके नाम ,श्री एस के पाठक जी,श्री गणेश दिक्सित जी,श्री विवेकानंद आर्य,श्री मयंक तिवारी जी,श्री जीतेन्द्र सेंगर जी ,श्री अमित गोंडा जी,श्री मान बहादुर जी,श्री शिवम पांडेय जी,श्री एम् पी सिंह जी,श्री सुलतान अहमद जी,श्री संजीव मिश्रा जी,श्री अखिलेश यादव जी ,श्री शैलेंद्र सिंह वनारस जी,टीटू भदौरिया जी इत्यादि बाकी भाइयों के नम्बर न लग पाने के कारण वार्ता सम्भव नहीं हुई कल उनसे बात होगी।।
अब आप सभी से आशा और विशवास है कि कमर कस लीजिये हर जिले से 3,5,10 बसे लेकर चलना है
याची भाइयों अब आपको बारी है
अबकी बार आर या पार
जय महाकाल
आपका अदना सा साथी
अजय ठाकुर
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Nhật xét mới nhất

Comments