सिपाही भर्ती के फर्जी नियुक्ति पत्र जारी, सिपाही भर्ती 2015 में आया नया मोड़

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की केंद्रीय बलों में सिपाही भर्ती 2015 में नया मोड़ आ गया है। बड़ी संख्या में युवाओं को आयोग की ओर से फर्जी नियुक्ति पत्र भेजे जा रहे हैं। यह नियुक्ति लेकर युवा नौकरी पाने के लिए पहुंचे तो जांच में नियुक्ति पत्र के फर्जी होने का खुलासा हुआ।
अब आयोग ने वेबसाइट पर सार्वजनिक सूचना जारी करके इस संबंध में युवाओं को आगाह किया है। मिले पत्र को करीब के क्षेत्रीय कार्यालय में दिखाने का अनुरोध किया है। 1एसएससी की केंद्रीय बलों के लिए हुई सिपाही भर्ती का परिणाम जारी होने के बाद से हंगामा मचा है। नक्सल क्षेत्र के युवा तीन दिन से इलाहाबाद स्थित लाउदर रोड पर क्षेत्रीय कार्यालय में हंगामा कर रहे हैं। उनका कहना है कि कम कटऑफ वाले युवाओं का गलत तरीके से चयन किया गया है। परीक्षा परिणाम को संशोधित किया जाए। खफा युवाओं ने मंगलवार को आयोग के दो कर्मचारियों को बंधक बना लिया था। आयोग की सफाई के बाद भी गुस्सा शांत नहीं हो सका है। इसी परीक्षा के युवाओं ने अलीगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री की सभा में भी परिणाम में गड़बड़ी को लेकर हंगामा किया है। 1इसी बीच आयोग ने बुधवार शाम को वेबसाइट पर तमाम फर्जी नियुक्ति पत्र जारी होने की सार्वजनिक घोषणा करके चकित कर दिया। आयोग ने एक फर्जी नियुक्ति पत्र को विज्ञप्ति के साथ अटैच भी किया है। इसमें कहा गया है कि कुछ अराजकतत्व इस कार्य में शामिल हैं, जो युवाओं को गुमराह करने में जुटे हैं। जिन्हें नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं वह पहले पत्र की तस्दीक कर लें, इसके लिए वह मिले पत्र को क्षेत्रीय कार्यालय, आयोग या फिर केंद्रीय बल के कार्यालय में दिखा लें।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines