अगले पखवारे से शुरू होगी 290 पदों के लिए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया

इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अगले पखवारे से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। पिछले कार्य परिषद की बैठक में हुए इस महत्वपूर्ण फैसले को हरी झंडी मिल चुकी है।
अब तक चुनाव आचार संहिता के कारण विज्ञापन प्रकाशन की प्रक्रिया रुकी हुई थी। अब चुनाव आयोग से अनुमति के बाद ये पद जल्द ही पुन: विज्ञापित हो जाएंगे ।
इलाहाबाद विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 290 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी होनी है। गत वर्ष इन पदों के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन-पत्र आमंत्रित भी कर लिए गये थे लेकिन इसमें रोस्टर की अनियमिता पर अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके बाद प्रकरण कोर्ट में चला गया था। न्यायालय ने इस संबंध में व्यापक दिशा निर्देश दिए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए विवि प्रशासन ने रोस्टर में संशोधन कर विज्ञापन को पुन: जारी करने का निर्णय लिया है। कार्यपरिषद की अनुमति के बाद इसे पुन: विज्ञापित करने का फैसला लिया गया लेकिन इसके बाद चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। इस कारण विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग से विज्ञापन प्रकाशन के लिए अनुरोध किया गया। आयोग की अनुमति व जवाब आने के बाद भर्ती प्रक्रिया इस माह के अंत तक शुरू करने की कवायद शुरू हो चुकी है। कुलसचिव प्रो. एनके शुक्ल का कहना है कि कैंपस में इस प्रक्रिया को जल्द ही गति मिलेगी। अगले पखवारे पुन: विज्ञापित पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया के भर्ती का सिलसिला दोबारा शुरू होगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines