कल तीन जस्टिस की पीठ करेगी शिक्षामित्र और टीईटी मुद्दे की सुनवाई: देखें लिस्ट

जस्टिस दीपक मिश्रा जी, जस्टिस खानविलकर और जन मोहन मल्लिकार्जुन : ये त्रिदेव करेंगे न्याय , २२ फरवरी को.
विशेष कि कलम से,
मात्र 48 घण्टे में उत्तर प्रदेश कि राजनीति में परिवर्तन होने कि उम्मीद है क्योंकि 22 को दिल्ली से कोर्ट नम्बर 2 में देश के तीन जजों कि पीठ उत्तर प्रदेश में पिछले 5 सालों में हुई समस्त शिक्षक भर्ती कि सुनवाई होनी है किंतु चयनित शिक्षक 500/1000 बचाने में लगे है क़ि जो मिला है वही बचा के रख लो कही 22 के बाद में खातों में लक्ष्मी का आगमन कही रुक ना जाये।
आज एक खबर सोशल मीडिया पे देख के हंशी आयी कि सचिव महोदय दिल्ली निकल चुके है और कोर्ट में बता देंगे क़ि उत्तर प्रदेश में चुनाव हो रहे है इसलिए नयी डेट दी जाये।

क्या जज महोदय को नहीं पता कि चुनाव है?
क्या कोर्ट सचिव या सरकार के अनुसार चलती है?
अगर चलती है तो क्यों शिक्षामित्र बुरी तरह हारे हाइकोर्ट में?

जो आज हवा में है वो उपरोक्त बातों पे विचार जरूर करे।
मैं लिखना तो नहीं चाहता था किंतु लिखना जरुरी लगा क्योकि आज पुनः लोग मदमस्त हो चुके है जैसे पूर्व में थे क़ि नोकरी मिलने के बाद नहीं जाती किन्तु 12 सितम्बर को क्या हुआ जग जाहिर है।
कोर्ट नम्बर 2 में तीन जजों कि बेंच बन चुकी है और हाइकोर्ट में भी तीन जज केस को सुन के 92 पेज का आदेश जारी किये थे।
एकेडमिक वाले केस के बाद माननीय जज महोदय ने साफ कर दिया है क़ि अब किसी को अंतरिम राहत नहीं दी जायेगी ,अंतिम आदेश दिया जायेगा मतलब आप सभी समझ सकते है।
4 जनवरी 2017 से जब से सुप्रीम कोर्ट में cji श्री खेहर जी बने है तब से सुप्रीम कोर्ट बहुत कम समय में आदेश जारी करने लगा है ।cji महोदय ने ये बात अपने शपथ ग्रहण समारोह में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट अब मामलो को अतिशीघ्र निपटाएंगे ।
इसलिए 22 बहुत महत्वपूर्ण है सभी के लिए और आप सभी हवा से जमीन में उतर के सहयोग करे नहीं जिसकी नोकरी गयी ,उसको पुनः पाना आज के समय में बहुत ही कठिन है।
धन्यवाद।।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment