Breaking Posts

Top Post Ad

वेतन के लिए चकरघिन्नी बने संबद्ध प्राइमरी के शिक्षक, बीएसए की तरफ से आपत्ति

बेसिक शिक्षा विभाग में संबद्ध प्राइमरी में नियुक्त होने वाले कई शिक्षक परेशान हैं। कई माह से उनका वेतन लटका है। फाइल लेखाधिकारी और बीएसए के बीच में घूम रही है।
विभाग में पिछले साल संबद्ध प्राइमरी और परिषदीय विद्यालयों में नियुक्तियां हुई थीं। पूर्व बीएसए धर्मेद्र सक्सेना ने 50 से ज्यादा नियुक्तियां की थीं। उनका दावा था नियुक्तियों में पूरी पारदर्शिता बरती गई है। उनके ट्रांसफर के बाद कई फाइलें लेखा कार्यालय में अटक गईं। महीनों बीत जाने के बाद भी शिक्षकों का वेतन नहीं लगा है। वे लेखा कार्यालय के चक्कर काटते-काटते थक गए हैं। लेखा कार्यालय में उन्हें बताया जाता है कि उनकी फाइल पर बीएसए की तरफ से आपत्ति लगाई गई है। ऐसे में शिक्षक चकरघिन्नी बन गए हैं। उनके साथ नियुक्त हुए अन्य विद्यालयों के शिक्षकों का वेतन मिलना शुरू हो गया है।
आचार संहिता बना कारण : फाइल लेखा कार्यालय में पहुंच गई है। लेखाधिकारी द्वारा आचार संहिता लागू होने के कारण वेतन जारी न होने की बात कही जा रही है। शिक्षकों को बताया कि 11 मार्च के बाद ही कुछ हो पाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook