PGT RESULT; प्रवक्ता के छह विषयों का परिणाम जारी, उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने 22 मई 2015 को कराया था इम्तिहान

इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग ने प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज (जीआइसी) की स्क्रीनिंग परीक्षा 2009 का परिणाम जारी किया है। बुधवार को आयोग ने वेबसाइट पर छह विषयों की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की है।
इसमें प्राप्तांकों के आधार पर श्रेणीवार पदों के सापेक्ष आठ गुना की मेरिट घोषित की गई है। 1आयोग ने 23 मई 2009 के तहत विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा पुरुष शाखा के प्रवक्ता जीआइसी की स्क्रीनिंग परीक्षा 2009 का आयोजन 22 मई 2015 को कराया था। उसके छह विषयों का रिजल्ट एक साथ जारी हुआ है। इसमें हंिदूी विषय में 26, अंग्रेजी में 12, गणित में 13, समाजशास्त्र में आठ, नागरिक शास्त्र में 52 एवं वाणिज्य में 26 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। आयोग की ओर से सभी सफल अभ्यर्थियों के निजी पते पर आवेदन पत्र, प्रमाणीकरण प्रपत्र एवं अन्य परीक्षाओं के प्राप्तांक से संबंधित प्रपत्र भेजे जा रहे हैं। अभ्यर्थी उसे भरकर उनके साथ दावे की पुष्टि में समस्त शैक्षिक अभिलेख तथा आरक्षण के दावे से संबंधित नवीनतम निर्धारित प्रारूप पर जाति प्रमाणपत्र की छाया प्रति स्पीड पोस्ट या फिर हाथोंहाथ आयोग के काउंटर पर 14 मार्च तक उपलब्ध करा दें। इसके बाद आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे। 1प्राप्त आवेदन पत्र, शैक्षिक अभिलेखों के परीक्षण के बाद स्क्रीनिंग परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर पदों के सापेक्ष श्रेणीवार तीन गुना अर्ह अभ्यर्थियों को अलग से साक्षात्कार का बुलावा पत्र भेजा जाएगा। इसकी विज्ञप्ति भी जारी होगी। सचिव ने बताया कि स्क्रीनिंग परीक्षा के अभ्यर्थियों को उनके प्राप्तांकों की सूचना अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद ही दी जाएगी।आयोग की ओर से प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय स्क्रीनिंग परीक्षा 2015 का आयोजन चार अक्टूबर 2015 को हुआ था। उसके छह विषयों हंिदूी, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं गणित के चारों सीरीज ए, बी, सी एवं डी की प्रश्नपुस्तिकाओं की उत्तरकुंजी आयोग की वेबसाइट पर बुधवार को जारी कर दी गई है। यह उत्तरकुंजी 14 फरवरी तक रहेगी। अभ्यर्थियों को यदि कोई विसंगति लगती है तो प्रत्यावेदन दिए गए प्रारूप पर भेजे। आयोग के परीक्षा नियंत्रक के नाम इसे डाक या फिर हाथोंहाथ नौ से 15 फरवरी शाम छह बजे तक काउंटर पर उपलब्ध करा सकते हैं। इसके बाद प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं होगा। आयोग ने वेबसाइट पर प्रत्यावेदन का प्रारूप भी जारी कर दिया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines