7TH PAY COMMISSION: सॉफ्टवेयर बगैर कैसे लगे सातवां वेतन आयोग, शिक्षकों को मिल रहा छठवां वेतन आयोग के आधार पर वेतन

अलीगढ़ : सरकार की ओर से जनवरी में सातवां वेतन आयोग लागू कर दिया गया है। मगर, बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को अभी भी छठवें वेतन आयोग के आधार पर वेतन दिया जा रहा है। इस अव्यवस्था के पीछे मुख्य कारण है सॉफ्टवेयर।
अभी बेसिक शिक्षा विभाग में सातवें वेतन आयोग से वेतन बांटने संबंधी सॉफ्टवेयर नहीं आ पाया है। ये एनआइसी लखनऊ से आता है। हालांकि इस संबंध में शासन से पत्रचार भी किया गया लेकिन स्थिति जस की तस ही है। 1बजट नहीं, वेतन कहां से दें? 1एक तो छठवें वेतन आयोग के हिसाब से ही वेतन मिल रहा है, उस पर बड़ी दिक्कत ये कि शिक्षकों को फरवरी माह का वेतन भी नहीं मिला है। इसकी मांग उठाते हुए शिक्षक संघों ने अधिकारियों को भी घेरा। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत शर्मा ने चेतावनी दी कि अगर होली से पहले वेतन जारी नहीं होता तो शिक्षक काम बंद करने को मजबूर होंगे। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जिले में परिषदीय शिक्षकों की संख्या 7751 है। इनमें बंटने के लिए करीब 35 करोड़ रुपये बजट की मांग की गई है। मगर, वेतन भुगतान की ग्रांट शासन से प्राप्त नहीं हुई है। इस वजह से शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। 11साफ्टवेयर अभी नहीं आ पाया है, जिसकी वजह से सातवां वेतन आयोग लागू नहीं हो पा रहा है। वेतन के लिए बजट की मांग की गई है, उम्मीद है कि होली के पहले ही वेतन शिक्षकों के खातों में पहुंच जाए। 1प्रदीप यादव, वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा विभाग।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines