काम अब बिलबिलाता हुआ दिख रहा है उस जनता को जो बबुआ , बुआ के झांसे में बरसों रही : हिमांशु राणा

काम बोल गया- हैरानी की बात है ये भी संविदा वाले हैं | काम अब बिलबिलाता हुआ दिख रहा है उस जनता को जो बबुआ , बुआ के झांसे में बरसों रही | नयी सत्ता की आहट तो सुनाई दे ही रही है और अब विभाग भी बाँट दिए गए हैं , समस्त मंत्रियों को शुभकामनाएं |

बस एक डिमांड - काम आँखों से देखकर करना क्योंकि आप सौ फीसदी सही हो सकते हैं परंतु अधिकारी , बाबु आदि अभी भी उसी खून को मुंह लगाए हुए हैं |
बेसिक विभाग एक बड़ी चुनौती है इसका पूरा तख्ता-पलट होना आवश्यक है चाहे वो संविदा से समायोजित शिक्षक हो या भ्रष्ट अधिकारी या ऐसे सचिव जो पूरे पांच वर्ष मनमानी से इस विभाग को दूषित करते आये हैं उनके सभी मामले सर्वप्रथम संज्ञान में लाने चाहिए |
बेसिक के शिक्षक बनने के रूल एनसीटीई के अधीन हैं तो मेरे हिसाब से मुश्किल नहीं होनी चाहिए केंद्र और राज्य को सामंजस्यता बैठाने में और विधिक अनुसार भर्तियां करने में या पुराने विधिक तौर पर जो सही हैं उन्हें बहाल करने में या जो विधिक तौर पर सही नहीं हैं उन्हें किनारे करने में |
हर हर महादेव
धन्यवाद
आपका_हिमांशु राणा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines