UPPSC: यूपीपीएससी की सीबीआइ जांच की बढ़ी उम्मीद

इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग के सीसैट प्रभावित अभ्यर्थियों की मुंहमांगी मुराद इतनी जल्द पूरी हो जाएगी। ये विश्वास खुद प्रतियोगियों को ही नहीं रहा। हालांकि प्रतियोगी इतना आश्वस्त जरूर थे कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीर है और सही फैसला लेगी।
ऐसे में सीबीआइ जांच के लिए न्यायालय की ओर टकटकी लगाए अभ्यर्थियों की उम्मीद प्रदेश सरकार से बढ़ गई है। सूबे में सत्ता में बदलाव के बाद से ही आयोग सरकार के निशाने पर रहा है। पहले यहां साक्षात्कार व परीक्षा परिणाम जारी करने पर रोक लगाई थी। उसके बाद सीसैट प्रभावित अभ्यर्थियों को राहत देने के लिए प्रस्ताव मांगा गया। उस पर मुहर भी लग गई है। इन दिनों आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनिल यादव के कार्यकाल की सीबीआइ जांच की मांग तेज है। माना जा रहा है कि सरकार उसे भी पूरा कर देगी। सीसैट के लिए अतिरिक्त अवसर देने की यूपी सरकार के निर्णय पर प्रतियोगी झूम उठे। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी अवनीश पांडेय व अध्यक्ष शांतनु राय ने ही पिछले दिनों एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह को यह प्रकरण भी सौंपा था। उन्होंने सरकार का इस ओर ध्यान खींचा और तुरंत आयोग से जवाब मांगा गया। दिनेश तिवारी, प्रदीप मिश्र, शिव शंकर बरनवाल, गिरिजेश सिंह, सिद्धार्थ मिश्र, प्रशांत पांडेय, अमरेंदू सिंह आदि ने सरकार का आभार जताया है। उधर, भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष कौशल सिंह ने योगी सरकार को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने जिस दिन इसका नोटीफिकेशन जारी होगा डेलीगेसियों में जश्न मनाया जाएगा। वागीश मिश्र, योगेंद्र सिंह, विनोद, आनंद कुमार मिश्र, सुबोध ने खुशी जताई है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines