भर्ती पर लगी रोक को हटवाने के लिए गरजे बेरोजगार युवक, एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ग्राम विकास अधिकारी कनिष्ठ सहायक एवं सहायक लेखाकर की चल रही भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक को हटवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।शुक्रवार को बेरोजगार युवक भारी संख्या में एसडीएम कार्यालय पर एकत्र हुए। वक्ताओं ने कहा कि प्रतियोगी छात्र एवं छात्राएं उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई जा रही भर्तियों में ग्राम विकास अधिकारी कनिष्ठ सहायक एवं सहायक लेखाकर के लगभग 11 हजार पदों पर अंतिम चरण के साक्षात्कार संचालित किया जा रहा था। 28 मार्च 2017 को प्रदेश सरकार द्वारा साक्षात्कार पर रोक लगा दी गई। इसमें करीब 40 हजार अभ्यर्थी शामिल रहे। करीब 80 प्रतिशत साक्षात्कार भी करा लिए थे। सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राओ ने ईमानदारी से कठिन परीक्षा, टाईिपंग, शारीरिक परीक्षाएं उत्र्तीण कर साक्षात्कार में पहुंचे थे। लेकिन रोक लगने से मानसिक तनाव से जूझ रहे है। रोकी गई भर्ती प्रक्रिया को शुरू कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन देने वालों में राहुल कुमार, नितिन कुमार, विपिन कुमार, मंगल चौधरी, मनीष कुमार, अनिल सिंह, सुमित शर्मा, सुरेशचंद्र, सतेन्द्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, नवीन, अरुण कुमार आदि शामिल रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines