दिल्ली1उत्तर प्रदेश में एकेडेमिक मेरिट के आधार पर भर्ती किये गये सहायक शिक्षकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को बहस पूरी हो गई और कोर्ट ने फै सला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट ने एनसीईटी को सोमवार तक हलफनामा दाखिल कर सहायक अध्यापकों की भर्ती के मामले में टीईटी में हासिल अंको की वरीयता पर
नजरिया स्पष्ट करने को कहा है।
इससे पहले भर्ती एकेडेमिक मेरिट के आधार पर होती थी। इसके बाद प्रदेश में सरकार बदल गई। राज्य सरकार ने 2012 में नियमों में फिर से संशोधन किया। नियमों में 15वां और 16वां संशोधन किया गया और एक बार फिर भर्ती में योग्यता मानक एकेडेमिक मेरिट कर दिये गये। इन संशोधनों को टीईटी मेरिट में स्थान पाने वालों ने हाई कोर्ट में चुनौती दी। 20 नवंबर 2013 को हाई कोर्ट ने पंद्रहवां संशोधन रद कर दिया और एक बार फिर से टीईटी में मेरिट का नियम प्रभावी हो गया। इस फैसले के खिलाफ प्रभावित हो रहे 72825 सहायक शिक्षकों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा।
कोर्ट ने सुनवाई शुरू की लेकिन स्टे नहीं दिया। इसमें 66000 शिक्षक टीईटी पास थे बाकी नहीं।1 गत दो मई को कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया। जब यह मामला कोर्ट में विचाराधीन था, इसी बीच प्रदेश सरकार ने एकेडेमिक मेरिट के आधार पर 99000 सहायक शिक्षकों की भर्ती कर ली। इस भर्ती को भी हाई कोर्ट में चुनौती दी गई। हाई कोर्ट ने एक दिसंबर 2016 को दिए गये फैसले में इस भर्ती को गलत ठहराया।
हार्इ कोर्ट ने कहा कि जब पंद्रहवां संशोधन रद हो चुका है तो फिर एकेडेमिक मेरिट पर भर्ती कैसे हो सकती है। हाई कोर्ट ने मामला सुप्रीम कोर्ट भेज दिया था क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में सहायक शिक्षक भर्ती का मामला पहले से लंबित था। हाई कोर्ट के इस आदेश से 99000 सहायक शिक्षकों की नौकरी संकट में फंस गई थी।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
नजरिया स्पष्ट करने को कहा है।
- सुप्रीम कोर्ट में अकेडमिक मैटर के अलावा कोई अधिक बहस नही हुई , टेट वेटेज देना राज्य सरकार का विशेषाधिकार है और NCTE ने खुद ऐसा कहा है
- 178020 पद रिक्त , जब आदेश आयेगा तब नए विज्ञापन के लोगो को अवश्य लाभ होगा
- 72000 / 99000 / 841 सभी सुरक्षित , आज आर्डर रिज़र्व , 5 वर्ष की दुश्वारियों का आज अंत हो गया : द्विवेदी विवेक
- आज की सुनवाई पूरी हुयी, कई लोगो के ब्लॉग आये , उपापोह की स्थिति
- UPTET : याची लाभ पर कोर्ट सहमत, सुप्रीम कोर्ट में टेट वेटेज का मामला रिज़र्व हुआ , अकादमिक और टेट वेटेज दोनों पक्षों ने अपनी अपनी जीत के दावे किये
इससे पहले भर्ती एकेडेमिक मेरिट के आधार पर होती थी। इसके बाद प्रदेश में सरकार बदल गई। राज्य सरकार ने 2012 में नियमों में फिर से संशोधन किया। नियमों में 15वां और 16वां संशोधन किया गया और एक बार फिर भर्ती में योग्यता मानक एकेडेमिक मेरिट कर दिये गये। इन संशोधनों को टीईटी मेरिट में स्थान पाने वालों ने हाई कोर्ट में चुनौती दी। 20 नवंबर 2013 को हाई कोर्ट ने पंद्रहवां संशोधन रद कर दिया और एक बार फिर से टीईटी में मेरिट का नियम प्रभावी हो गया। इस फैसले के खिलाफ प्रभावित हो रहे 72825 सहायक शिक्षकों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा।
कोर्ट ने सुनवाई शुरू की लेकिन स्टे नहीं दिया। इसमें 66000 शिक्षक टीईटी पास थे बाकी नहीं।1 गत दो मई को कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया। जब यह मामला कोर्ट में विचाराधीन था, इसी बीच प्रदेश सरकार ने एकेडेमिक मेरिट के आधार पर 99000 सहायक शिक्षकों की भर्ती कर ली। इस भर्ती को भी हाई कोर्ट में चुनौती दी गई। हाई कोर्ट ने एक दिसंबर 2016 को दिए गये फैसले में इस भर्ती को गलत ठहराया।
हार्इ कोर्ट ने कहा कि जब पंद्रहवां संशोधन रद हो चुका है तो फिर एकेडेमिक मेरिट पर भर्ती कैसे हो सकती है। हाई कोर्ट ने मामला सुप्रीम कोर्ट भेज दिया था क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में सहायक शिक्षक भर्ती का मामला पहले से लंबित था। हाई कोर्ट के इस आदेश से 99000 सहायक शिक्षकों की नौकरी संकट में फंस गई थी।
- सुप्रीमकोर्ट अपडेट: JRT शिक्षक भर्ती मामले की अगली डेट सोमवार 22 मई, एनसीटीई से भारांक पर हलफनामा माँगा
- शिक्षा मित्र समायोजन जीत के कारण बन सकती हैं ये बातें
- शिक्षामित्र मामले में SC ने लीक से हटकर की सुनवाई, लिया ये फैसला
- SUPREME COURT : सहायक शिक्षक नियुक्ति में TET प्राप्तांक को वरीयता का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने NCTE से मांगा हलफनामा, 22 मई अगली डेट
- कटआउट-छात्र संख्या कम तो नहीं रहेगा प्राथमिक विद्यालय में हैड
- 72825, शिक्षामित्र, अकैडमिक और टीईटी मेरिट पर SC में सुनवाई पूरी, जुलाई में आयेगा फैसला
- 17 मई को हुई सुनवाई में लगभग 3 लाख शिक्षकों के भविष्य का फैसला सुरक्षित: अकादमिक भर्ती केस की सुनवाई का सार
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines