Breaking Posts

Top Post Ad

परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत सरप्लस शिक्षकों के लिए बढ़ सकती है परेशानिया

मित्रों, जैसा कि 17 जून को,  सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद्, इलाहाबाद ने.. जिला के अन्दर आनलाइन जनपदीय समायोजन व स्थानान्तरण का दिशा -निर्देश.. शासनादेश के क्रम में, प्रदेश के सभी बीएसए को स्पष्ट रूप से जारी कर दिये हैं...

मित्रों, उक्त निर्देश में स्पष्ट है कि... सर्वप्रथम जिला में, सरप्लस शिक्षकों की सूची, रिक्त पदों की सूची तथा जोनवाइस चिन्हांकन विद्यालयों की सूची बनाकर एनआईसी के साफ्टवेयर में अपलोड करा दिया जाय..
फिर सरप्लस शिक्षकों का आनलाइन समायोजन, रिक्त पदों पर होगा तत्पश्चात आनलाइन तबादला रिक्त विद्यालयों में, छात्र संख्या के सापेक्ष नियमानुसार निर्धारित मानक से होगा...
मित्रों, उक्त दिशा -निर्देश से पूर्णतया स्पष्ट है कि.. जुगाड़ व सुविधाशुल्क का समय अब समाप्त हो चुका है..
शासन की मंशा स्पष्ट है कि.. बच्चों के भविष्य के साथ, अब लापरवाही क्षम्य नहीं होगी..
जहां आवश्यकता होगी, वहां पर अनिवार्य रुप से, पढ़ाने के लिए जाना ही होगा, चाहे वह क्यों न, अधिक पहुंचवाला हो..
शहर के  समीप व अपने घर के आस पास, जो जुगाड़ व सुविधाशुल्क देकर, वर्षों से, अमानक के रूप में, मौज कर रहे हैं.. उनका दिन बदलने वाला है..
उन साथियों के लिए अब अच्छा होने वाला है.. जो दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षण कार्य रहे हैं.. उसके बदले में, सुविधा हेतु भत्ता शून्य है..
अब उन्हें योगी सरकार.. इनके कष्टों को ध्यान में रखते हुए विशेष भत्ते से पोषित करेगी.. जो उक्त तबादला प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात शासनादेश निर्गत होगा..
इन्हीं आपेक्षाओं के साथ. जय हिंद
आपका साथी
*प्रदीप पाल*
*धनूपुर, इलाहाबाद*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook