Tuesday, 20 June 2017

स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ व ‘डी’ के लिए 15 तक करें आवेदन

इलाहाबाद : केंद्र सरकार के विभिन्न महकमों व मंत्रलयों में स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ व ‘डी’ 2017 की भर्तियां शुरू होने जा रही है। कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने अभी पद घोषित नहीं किये हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों से 15 जुलाई की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।
आयोग की ओर से इसकी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा चार से सात सितंबर तक कराई जाएगी।
सीजीएल 2017 के लिए 30 लाख आवेदन : कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेबल यानी सीजीएल परीक्षा 2017 में ऑनलाइन आवेदन की मियाद सोमवार शाम पांच बजे पूरी हो गई है।

एक साल तक कॉपियां संरक्षित करने का नियम : उप्र लोकसेवा आयोग ने पिछले दिनों पीसीएस 2014 के अभ्यर्थी को उत्तरपुस्तिका दिखाने से इनकार कर दिया था। आयोग ने जनसूचना अधिकार अधिनियम के जवाब में कहा था कि उसकी कॉपी नष्ट की जा चुकी हैं।
इसके बाद कॉपियों के नष्ट होने पर तमाम सवाल उठे थे। आयोग के सचिव अटल कुमार राय ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी करके स्पष्ट किया है कि 18 नवंबर 2009 की श्रेणी छह के बिंदु दो में इसका स्पष्ट प्रावधान में है। अभ्यर्थियों की ओर से प्रयुक्त उत्तर पुस्तिकाओं को परिणाम घोषित होने की तारीख से एक साल तक संरक्षित करने के बाद नष्ट करने की कार्रवाई की जाती है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

0 Please Share a Your Opinion.: