सरकार पर शिक्षक हितों की अनदेखी का आरोप

लखनऊ : उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार पर शिक्षक हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया।
संगठन के प्रदेशमंत्री डॉ़ महेन्द्र नाथ राय ने शिक्षकों की मांगें पूरी न होने पर जल्द ही आंदोलन की चेतावनी भी दी है। उन्होंने बायोमीट्रिक्स व्यवस्था खत्म किए जाने, पुरानी पेंशन बहाल करने, वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन से जुड़ी अनियमितताएं दूर करने और कंप्यूटर अनुदेशकों को संविदा शिक्षक के रूप में समायोजित करने की मांग रखी। धरने में जिलाध्यक्ष आरएस विश्वकर्मा, जिलामंत्री अभिषेक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष ब्रजेश शर्मा, बदरूज्जमा सिद्दीकी, सुनील गौतम, मीना वर्मा, रविप्रकाश राय, सुधीर कुमार राय, दानिशा फातिमा, राहुल बाजपेई, वंदना गुप्ता, विनोद मिश्रा, रमेश प्रसाद, विनोद गौतम समेत भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines