Breaking Posts

Top Post Ad

बीटीसी प्रतिनिधि मंडल और मुख्यमंत्री जी के बीच हुई वार्ता का विस्तृत वर्णन, पढ़ें क्या क्या बातें हुईं BTC प्रतिनिधिमंडल और माननीय CM के बीच

*#मुख्यमंत्री_जी_से_मिले_आश्वासन_के_विषय_में*
◼ पाँच लोगों का प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री जी से मिला जिसमें अपूर्व,अखिलेश तथा अतुल भाई एवं दो बहने संध्या व रानी सम्मलित थे।

◼ शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल, अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह तथा Btc प्रतिनिधि मण्डल ने लगभग 15 मिनट इन्तज़ार किया जिसके पश्चात मुख्यमंत्री जी ने इन सभी से मुलाक़ात कर 12460 भर्ती के सन्दर्भ में वार्ता की।
👉  राज प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री जी से कहा कि यह 12460 भर्ती का मामला है और यह लोग लिखित परीक्षा नही देना चाहते, इसके साथ ही हमने इन लोगों के लिए 68500 भर्ती भी निकाल दी है..
👉  मुख्यमंत्री जी ने पूछा कि यह कब की भर्ती है और साथ ही यह भी पूछा कि प्राथमिक विद्यालय में कितने पद ख़ाली हैं? इसके अतिरिक्त कोर्ट आदि से सम्बन्धित प्रश्नो का उत्तर मिलने के बाद मुख्यमंत्री जी ने ने निम्नलिखित महत्वपूर्ण टिप्पणियाँ की....

*(1)* जब यह 15 दिसम्बर 2016 की भर्ती है तब आप इसमें लिखित परीक्षा कैसे करा सकते हैं..

*(2)* जब यह लोग BTC तथा टी॰ई॰टी॰ परीक्षा उत्तीर्ण है तब इसके अतिरिक्त और किसी योग्यता की आवश्यकता ही नही है।

*(3)* जब प्राथमिक में 1 लाख 37 हज़ार पद रिक्त हैं तब 12 हज़ार भर्ती करने में क्या समस्या है।

*(4)* 1 हफ़्ते में निर्णय लेकर इस पर कार्यवाही कीजिए।

👉  राज प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री जी से कहा कि जैसे आप कहेंगे वैसे ही हो जायेगा।

👉 इस मुलाक़ात के पश्चात अनुपमा जी ने वार्तानुसार एक लेटर टाइप कराकर विभाग को प्रेषित करा दिया।

◼ अब यदि सरकार और विभाग अपने वादे अनुसार कार्य करते हैं तब शीघ्र ही 12460 परिवारों में ख़ुशियाँ आएँगी। यदि सरकार अपने वादे से मुकरती है तब न्यायालय आपका और आपकी भर्ती का संरक्षण करेगा।

◼ *भर्ती बहाली तथा ग्रेडिंग केस जीतने के उपरान्त मेरा कार्य समाप्त हो चुका है, अब आप लोग स्वयं अपनी नौकरी के मालिक हैं। यदि इस भर्ती में अब किसी विरोधी ने कोई विधिक अड़चन डालने की कोशिश की तब स्थितिनुसार उचित निर्णय लिया जाएगा।*

धन्यवाद

*#कुलदीप_सिंह_एंड_टीम*
sponsored links:

No comments:

Post a Comment

Facebook