Breaking Posts

Top Post Ad

68,500/- लिखित भर्ती परीक्षा पर ग्रहण लगना सुनिश्चित , टीईटी-2017 का विवाद जा पहुँचा, सुप्रीम कोर्ट

जैसा कि लखनऊ खण्ड पीठ के डिवीज़न बेंच ने सिंगल बेंच के निर्णय को पूरी तरह से पटलते हुए केवल 2 अंक ग्रेस के रूप में देने के लिए फैसला किया है,

उक्त आदेश से बहुतायत शिक्षामित्रों में अप्रसन्नता का माहौल है, जो 4 अंक से लेकर 10 अंक तक के अन्तर से अनुत्तीर्ण हो रहे थे, वह अधिक परेशान व दु:खी हैं, रिजवान अंसारी सहित कई अन्य टीमें डिवीज़न बेंच के निर्णय को लेकर, अर्जेंट स्पेशल अपील के माध्यम से शीर्ष बेंच पर सुनवाई कराने के लिए सक्रिय हो गई है, अभी ब्रीफिंग कराने की प्रक्रिया गतिमान है, जो कि सम्भावना है कि उक्त प्रकरण को लेकर दिनांक- 08 मई तक दाखिल करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी, और प्रथम हियरिंग दिनांक - 15 मई तक होने की पूरी सम्भावना हैं, जिसमें टीईटी -2017 के विवादास्पद प्रकरण को जब तक पूरी तरह से सुनवाई करके, फैसला होने तक 68,500/- की लिखित भर्ती परीक्षा पर स्थगन आदेश लेने पर फोकस अधिक किया जा रहा है, यदि माननीय शीर्ष अदालत में, उक्त विवादास्पद प्रकरण पर सुनवाई हुई तो, यह भी सुनिश्चित है कि उक्त बेंच के अन्तिम निर्णय तक 68,500/- लिखित भर्ती परीक्षा पर ग्रहण लगना सुनिश्चित हो जाएगा*
उक्त के साथ
*शेष उक्त खबर कि प्रमाणिकता होने पर*
जय महाकाल
प्रदीप पाल
जनपद -इलाहाबाद

No comments:

Post a Comment

Facebook