मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की बैठक में बुधवार को
लिफाफे खोले गए। इसमें कई विभागों के शिक्षकों की नियुक्ति पर मुहर लगाई
गई। लिफाफे खुलने के बाद शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी जारी किए गए। वहीं
तीन शोधार्थियों को शोध उपाधि देने की संस्तुति की गई।
शिक्षाशास्त्र विभाग में प्रोफेसर के पद पर डा. विजय जायसवाल और डा.
जगवीर सिंह भारद्वाज के चयन को संस्तुति की गई। एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर
डा. राकेश कुमार शर्मा के चयन की संस्तुति की गई। मनोविज्ञान विभाग में
प्रोफेसर के पद पर डा. स्नेहलता जायसवाल और एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर
एनएफएस करने की संस्तुति की गई। गणित विभाग में प्रोफेसर के पद पर कोई अर्ह
अभ्यर्थी न मिलने पर एनएफएस कर दिया गया। प्रोफेसर के पद पर डा. शिवराज
सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर डा. मुकेश कुमार शर्मा के चयन की संस्तुति
की गई। जंतु विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर डा. नीलू जैन,
डा. बिंदु शर्मा के चयन की संस्तुति की गई। अंग्रेजी विभाग में प्रोफेसर के
पद पर डा. रविंद्र कुमार की नियुक्ति पर मुहर लगाई गई। प्रोफेसर के पद पर
भी डा. रविंद्र कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर आभा शुक्ला और डा. विकास
शर्मा के चयन की संस्तुति की गई। इतिहास विभाग में प्रोफेसर के पद पर डा.
अजय विजय कौर के चयन पर मुहर लगाई गई। अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर के पद
का एनएफएस घोषित कर दिया गया। प्रोफेसर के पद पर डा. दिनेश कुमार के चयन
की संस्तुति की गई। उर्दू विभाग में मो. असलम खान का प्रोफेसर के पद पर चयन
की संस्तुति की गई। विधि में एसोसिएट प्रोफेसर पर डा. विवेक कुमार के चयन
की संस्तुति की गई। प्रबंधन संस्थान के वाणिज्य विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर
के पद पर डा. त्रिलोचन शर्मा और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर डा. सुमेधा
के चयन की संस्तुति की गई है। इसके अलावा प्रोफेसर के पर अनीता जैन, नेहा
गर्ग, प्रिया सिंह, डा. मनी गर्ग, डा. माधव सारस्वत के चयन की संस्तुति की
गई। सर छोटूराम इंजीनिय¨रग इंस्टीट्यूट में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर
डा. रानू अग्रवाल के चयन की संस्तुति की गई। विवि परिसर मे गैर शैक्षणिक
पदों पर भी चयन समितियों की संस्तुतियों का अनुमोदन कर दिया गया। कार्य
परिषद की बैठक के बाद कई शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिए गए।
सर्च कमेटी के सदस्य नामित
उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत सर्च कमेटी में एक
सदस्य नामित कर दिया गया। कार्य परिषद ने एमडी विश्वविद्यालय अजमेर के
पूर्व कुलपति और पूर्व कुलपति अटल बिहारी वाजपेयी ¨हदी विश्वविद्यालय भोपाल
प्रो. मोहनलाल चीपा को सदस्य नामित किया है। यह सर्च कमेटी चौ. चरण सिंह
विश्वविद्यालय के नए कुलपति के नाम पर अपनी संस्तुति करेगी। वर्तमान कुलपति
का कार्यकाल अगस्त तक है। बैठक में ये रहे उपस्थित
कार्यपरिषद की बैठक की अध्यक्षता प्रो. एनके तनेजा ने की। इसमें
प्रतिकुलपति प्रो. एचएस सिंह, प्रो. बीर सिंह, प्रो. वाई विमला, प्रो.
जितेंद्र ढाका, प्रो. अतवीर सिंह, प्रो. प्रतिभा त्यागी, डा. दिनेश कुमार,
डा. अशोक कुमार, रजिस्ट्रार ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
नियुक्ति पत्र को लेकर उठाया सवाल
कार्यपरिषद की बैठक में लिफाफे खुलने के बाद कुछ नामों को लेकर
समाजवादी छात्रसभा ने सवाल उठाया है। सपा नेता अतुल प्रधान का कहना है कि
कुछ शिक्षकों की नियुक्ति के विषय में पहले से ही पता था। इसके विरोध में
छात्रों ने आंदोलन चलाया, अनशन पर बैठे। अब उन्हीं शिक्षकों को नियुक्ति
पत्र जारी करना कार्यपरिषद की बैठक पर सवाल उठाता है। छात्र नेता राजदीप
विकल और अतुल भड़ाना का कहना है कि विकास, मुकेश और बिंदु शर्मा का नाम
कार्यपरिषद की बैठक से पहले ही उन्होंने बताया था, ऐसे में पूरी नियुक्ति
प्रक्रिया संदेह के घेरे में है। इसकी शिकायत उन्होंने राजभवन से भी की है।
Information on UPTET Exam , Results , UPTET Admit Cards , 69000 Shikshak Bharti , Counselling , Niyukti Patra for UP Teachers & other related information
Breaking News
- 2004 में शिक्षामित्रों की नियुक्तियों हेतु जारी विज्ञप्ति: इसी विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था शिक्षामित्रों की का चयन
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय की पहली किस्त अक्टूबर में, यह होगा सहायक अध्यापक व प्रधानाचार्य का मानदेय
- समस्त AD बेसिक व BSA के CUG मोबाइल नम्बर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- Shikshamitra Appointment: 2001 में शिक्षामित्रों की नियुक्ति सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों के सापेक्ष ही हुई थी