शिक्षकों को समझाई गई पेंशन पुन: निर्धारण की प्रक्रिया

जासं, कासगंज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में पेंशनरों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों ने पेंशन पुनर्निधारण की प्रक्रिया पेंशनरों को समझाई।


कार्यशाला का शुभारंभ मां वाणी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यशाला में जिलाध्यक्ष देवी सिंह व अंकेक्षक प्रेमप्रकाश कुशवाह ने कहा कि पेंशन का पुर्ननिर्धारण बिना किसी भ्रष्टाचार के पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा। इसकी प्रक्रिया काफी सरल है। कोई भी कर्मचारी बहकावे में न आवे और भ्रष्टाचार का शिकार न बने। जिला मंत्री आलोक दुबे ने पेंशनरों से कहा कि वह कार्यशाला में किसी भी शंका का समाधान कर सकते है। इस दौरान विशेषज्ञों ने पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों की समस्याओं का समाधान किया। इस मौके पर वीरेंद्र पाठक, दामोदर दास गुप्ता, वीरेंद्र नाथ पांडेय, सुरेश चंद्र शर्मा, वीरेंद्र सारस्वत, सुरेंद्र नारायण शर्मा, प्रेमनारायण शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, ब्रजेश सिंह चौहान, राममनोहर बिरले, विजेंद्र सिंह, प्रवीणा यादव, अर्चना वर्मा, मीना भारती, अरूणा मिश्रा, पुनीत कुमार, ज्ञानदेव, गोपाल राघव, शारदा मित्तल, शहजाद खान आदि सेवानिवृत व पारिवारिक पेंशनर्स मौजूद थे।