Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गजब शिक्षक भर्ती परीक्षा! रिजल्ट में 22, उत्तर पुस्तिका में मिले 122 अंक, 68500 लिखित परीक्षा में मूल्यांकन का फिर राजफाश

इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की की लिखित परीक्षा की मूल्यांकन प्रणाली तार-तार हो गई है। जो अभ्यर्थी परीक्षा के परिणाम में महज 22 अंक पाकर फेल हुआ, उसकी उत्तर पुस्तिका में 122 अंक दर्ज मिले हैं, वहीं,
दूसरा अभ्यर्थी जो 19 अंक पाकर फेल हुआ था, उसे भी कॉपी पर 98 अंक मिले हैं। अब तक तीन अभ्यर्थियों का प्रकरण खुल चुका है और तीनों ही लिखित परीक्षा में अनुत्तीर्ण थे, जबकि कॉपी में वे सभी उत्तीर्ण हो रहे हैं। 1परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने मंगलवार को लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले दो अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिका दी हैं। उसमें अंबेडकर नगर के ओबीसी के अंकित वर्मा और एससी के अभ्यर्थी मनोज कुमार शामिल हैं। अंकित को परीक्षा के परिणाम में 22 अंक मिले थे, जबकि उसकी उत्तर पुस्तिका में 122 अंक दर्ज मिले। ऐसे ही मनोज को रिजल्ट में 19 अंक मिले हैं, जबकि उत्तर पुस्तिका में 98 अंक दर्ज हैं। यह देखकर दोनों हैरान रह गए। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे और हर प्रश्न एक नंबर का था। दोनों अभ्यर्थी परिणाम में अनुत्तीर्ण थे लेकिन, कॉपी पर उम्दा अंक है। दोनों प्रकरणों की सुनवाई 6 सितंबर को होनी है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts