देशभर के 2500 स्कूलों पर जुर्माना लगाने की तैयारी में सीबीएसई

दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) राजधानी दिल्ली समेत देशभर के तकरीबन 2500 स्कूलों पर जुर्माना लगाने की तैयारी कर रहा है। स्कूलों पर यह जुर्माना समय पर शैक्षणिक व आधारभूत ढांचे से जुड़ी सूचना साझा न करने पर लगाया जा सकता है।
इसके तहत स्कूलों को 20 हजार प्रतिमाह के हिसाब से जुर्माना चुकाना होगा।
सीबीएसई ने देशभर में संबद्ध स्कूलों को निर्देश जारी कर उनसे शैक्षणिक व आधारभूत ढांचे से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन एफिलिएटेड स्कूल इंफॉर्मेशन सिस्टम में अपलोड करने को कहा था, जिसके लिए स्कूलों को 30 अगस्त तक का समय दिया गया था, लेकिन इस समयावधि के दौरान 10 परिक्षेत्रों के कुल 20700 स्कूलों में से सिर्फ 18200 संबद्ध स्कूलों ने ही जानकारी सीबीएसई वेबसाइट पर अपलोड की, जबकि 2500 स्कूल जानकारी अपलोड करने में फेल रहे। इसमें दिल्ली परिक्षेत्र के स्कूलों की संख्या अधिक है। 1जानकारी के अनुसार इसमें निजी समेत सरकारी स्कूल शामिल हैं। ऐसे स्कूलों को सीबीएसई ने दोबारा 30 सितंबर तक जानकारी अपलोड करने की सलाह दी है। वहीं बाढ़ग्रस्त केरल के स्कूल भी इस महीने के अंत तक जानकारी अपलोड कर सकते हैं। सीबीएसई ने संबद्ध स्कूलों की शैक्षणिक व आधारभूत ढ़ाचे से जुड़ी जानकारी जुटाने डिजिटल प्लेटफार्म में जुटाने के लिए वर्ष 2016 में ऑनलाइन एफिलिएटेड स्कूल इंफॉर्मेशन सिस्टम की शुरुआत की थी।