68500 शिक्षक भर्ती में बड़ा गोलमाल, कॉपी में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की जांच तेज

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम अब नए सिरे से खंगाला जा रहा है। इसमें उन अभ्यर्थियों की कॉपी देखी जा रही हैं, जो रिजल्ट में फेल हुए और उत्तर पुस्तिका पर दर्ज अंकों से उत्तीर्ण हो रहे हैं।
कोर्ट में लंबित कई प्रकरण सामने आ चुके हैं, जबकि तमाम मामले अब भी कॉपियों पर ही दर्ज हैं। उन सभी को सूचीबद्ध किया जा रहा है। साथ ही शासन ने भी कुछ उत्तर पुस्तिकाओं की रिपोर्ट मांगी थी, जिसे भेजा गया है। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के परिणाम पर घमासान मचा है। आए दिन कोई न कोई ऐसा प्रकरण सामने आ रहा है, जिससे परीक्षा संस्था की किरकिरी हो रही है।