Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

68500 सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा मामले में बेसिक शिक्षा मंत्री आवास जा रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका

लखनऊ : 68500 सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने सोमवार को भी अपना प्रदर्शन जारी रखा। सोमवार को अभ्यर्थियों के दिलकुशा स्थित बेसिक शिक्षामंत्री अनुपमा जायसवाल के आवास पहुंचने की जानकारी होते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई।
अभ्यर्थियों को मंत्री आवास से पहले ही रोक लिया। कुछ देर जद्दोजहद के बाद अभ्यर्थियों ने दिलकुशा गार्डन में ही डेरा डाल लिया, जहां शाम को पुलिस की सख्ती से उन्हें हटना पड़ा। गौरतलब है कि रविवार को निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों अभ्यर्थियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, जिन्हें देर रात छोड़ दिया गया था। अभ्यर्थी सोमवार को फिर अपनी मांग लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे थे मगर पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। अभ्यर्थियों ने सपा मुख्यालय का भी रुख किया। हालांकि पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता से मुलाकात न होने पर वह फिर दिलकुशा गार्डन पहुंच गए।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts