Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों के मानदेय भुगतान में न करें हीलाहवाली

जासं, मीरजापुर : असमायोजित शिक्षा मित्र संघ की बैठक जिला कार्यालय पर बुधवार को हुई। इसमें शिक्षा मित्रों के समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में संघ के अध्यक्ष डा. कुमार भारती ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश के बाद भी खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षामित्र मानदेय बिल प्रस्तुत करने में हीलाहवाली कर रहे है। मानदेय भुगतान न होने से शिक्षामित्रों के सामने आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि मानदेय के लिए कई बार चक्कर लगाया गया लेकिन समय से मानदेय नहीं मिला पा रहा है। जबकि शासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में बजट दिया गया है, इसके बाद भी बीइओ द्वारा परेशान किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बीइओ शिक्षा मित्रों के मानदेय में हीलाहवाली करेंगे तो संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा और आवश्यकता पड़ी तो जिलाधिकारी कार्यालय के सामने विशाल प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर रामबली यादव, शिवशंकर प्रसाद, दरोगा भारती, जगदीश यादव, रविशंकर, लल्लन, रामदयाल, विनोद पांडेय, रामचंदर, रमाशंकर, नरेंद्र, शिवपूजन आदि शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts