Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा की कॉपियों ने फिर दी गड़बड़ी की गवाही: शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा परिणाम में लगातार मिल रहे गड़बड़ी के सुबूत

इलाहाबाद : शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा परिणाम में लगातार गड़बड़ी के सुबूत मिल रहे हैं। कोर्ट के आदेश पर शनिवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से 49 अभ्यर्थियों को स्कैन कॉपी मिलनी थी। उसमें एक अभ्यर्थी का कहना है कि उसकी कॉपी बदल गई है।
इनमें 48 को ही कॉपी मिल सकी है। सभी स्कैन कॉपी पर दर्ज और रिजल्ट के अंक में काफी अंतर है। इससे हंगामा मचा रहा और परीक्षा की शुचिता पर पूरे दिन गंभीर आरोप लगते रहे। 1सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम आने के बाद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कॉपियों के मूल्यांकन में गड़बड़ियां मिल रही हैं। शनिवार को भी कोर्ट के निर्देश पर कार्यालय से अभ्यर्थियों को स्कैन प्रति दी गई। कौशांबी के राजेश कुमार अनुक्रमांक 35351105241 को रिजल्ट में 11 अंक मिले थे, जबकि स्कैन कॉपी में 71 अंक मिले हैं। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी एक अभ्यर्थी को स्कैन कॉपी नहीं मिल सकी है। माना जा रहा है कि अभ्यर्थी की कॉपी कहीं गुम हो गई है। 1ऐसे ही औरैया जिले की प्रीति भारती अनुक्रमांक 16200301562 को रिजल्ट में 48 अंक मिले थे, जबकि स्कैन कॉपी में 98 अंक मिले हैं। उन्नाव की अन्नपूर्णा तिवारी अनुक्रमांक 19302210528 को रिजल्ट में 60 अंक वहीं स्कैन कॉपी में 80 अंक मिले हैं। जालौन की प्रियंका राजपूत अनुक्रमांक 16192802467 को रिजल्ट में 54 अंक मिले थे, जबकि कॉपी में कुल 77 अंक हासिल हुए हैं। औरैया की पूजा अनुक्रमांक 35251004929 को परीक्षा परिणाम में 37 अंक मिले, जबकि कॉपी में उनका अंक 75 है। ऐसे ही कई अभ्यर्थी हैं जिनके परीक्षा परिणाम और स्कैन कॉपी अंकों में 10 से 15 अंक का है। अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि सभी अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम का दोबारा मूल्यांकन हो तो रिजल्ट में सफल होने वालों से संशोधित परिणाम अधिक होगा। कहा जा रहा है कि अब तक 168 कॉपियां परीक्षा संस्था से जारी हुई हैं, उन सभी में अंकों का बड़ा अंतर है।

No comments:

Post a Comment

Facebook