स्कैन लेने में अभ्यर्थी व कर्मी भिड़े : राब्यू, इलाहाबाद : परीक्षा
नियामक प्राधिकारी कार्यालय में टीईटी की वेबसाइट न चलने से कई दिन से
कार्य प्रभावित रहा है। हाईकोर्ट के आदेश पर कुछ अभ्यर्थियों को 68500
शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की स्कैन कॉपी बुधवार को मिलनी थी।
अभ्यर्थियों का कहना है कि कॉपी देने वाले कर्मचारियों ने उनसे अभद्रता की
है इससे तनाव बढ़ा और गालीगलौच हुआ। किसी तरह अन्य कर्मचारियों के
हस्तक्षेप पर मामला शांत किया गया।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा है कि स्कैन
कॉपी भेजने का कार्य इधर बाधित रहा है, अब तेजी से कॉपियां अभ्यर्थियों के
घर डाक से भेजी जाएंगी। शिक्षक भर्ती के संशोधित रिजल्ट पर सचिव ने कहा है
कि इस संबंध में शासन ही निर्णय लेगा। उन्होंने कहा कि भर्ती मामले में
परीक्षा नियामक कार्यालय सिर्फ शासन के निर्देश का अनुपालन कर रहा है। यहां
अनूप सिंह, अंकित वर्मा, आलोक दीक्षित, दिनेश पांडेय आदि रहे।
0 Comments