Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शासनादेेश के तहत समायोजित शिक्षामित्रों को स्कूलों मेें तैनाती दिए जाने की मांग , शिक्षामित्रों ने बीएसए का कार्यालय घेरा

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज के रामलीला मैदान मेें बुधवार को आर्दश समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक हुई। इसमें शासनादेेश के तहत समायोजित शिक्षामित्रों को स्कूलों मेें तैनाती दिए जाने की मांग की गई।
मांगें पूर्ण न होने पर शिक्षा विभाग के खिलाफ आंदोलन करने की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक के बाद शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय का घेराव किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष अफजल अहमद खां ने कहा कि शिक्षामित्रों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि विभाग नहीं चेता तो वृहद आंदोलन किया जाएगा। कहा कि छह अक्तूबर तक समायोजित शिक्षामित्रों का शासनादेश के अनुरूप विकल्प के आधार पर विद्यालयों पर तैनात किया जाए। जिलाध्यक्ष वकील अहमद खां ने कहा कि शिक्षामित्रों का मानदेय नियमित तिथि पर भुगतान और जल्द से जल्द एरिएर का भुगतान किया जाए। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुषमा झा ने कहा कि विभागीय अधिकारी शिक्षामित्रों की समस्याओं को तत्काल दूर करें। जिला मीडिया प्रभारी सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षामित्रों के प्रतिकर अवगकाश सहित अन्य मांगों का निस्तारण किया जाए। अध्यक्षता करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों के साथ शिक्षक कदम से कदम मिलाकर खड़े है। बैठक के बाद शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय का घेराव कर मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। मनीष पाठक, संजय शुक्ला, बीना मिश्रा, उपासना शुक्ला, संदीप सिंह, अजीत कुमार पांडेय, शिवकुमार, रविंद्र श्रीवास्तव, रामवृक्ष, मनोज सिंह, अरूण प्रताप, अमरेश कुमार, प्रतिभा देवी, रेनू पाठक, सरिता मौर्य, माया आदि मौजूद रहीं।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts