UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.
Important Posts
Advertisement
फर्जी बीएड का प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी कर रहे छह शिक्षकों को नोटिस
गोरखपुर। 2005 में आगरा विश्वविद्यालय से फर्जी बीएड का प्रमाण पत्र लगाकर
जिले में नौकरी कर रहे छह शिक्षकों पर बेसिक शिक्षा विभाग ने शिकंजा कसना
शुरू कर दिया है। इन शिक्षकों को एसआईटी की जांच के बाद उपलब्ध कराई गई
सीडी के आधार पर दोबारा नोटिस जारी किया गया है।
आगरा विश्वविद्यालय से बीएड प्रमाण पत्र लगाकर प्रदेश में कई अभ्यर्थियों
ने नौकरी पाई। पिछले साल से शिकायत के बाद एसआईटी द्वारा जांच शुरू की गई।
जांच में कई रोल नंबर, जिनके आधार पर अभ्यर्थी नौकरी कर रहे हैं वह फर्जी
है। जांच में उन रोल नंबरों पर दूसरों के नाम भी दर्ज मिले। एसआइटी ने इस
नामों की सूची बनाकर शासन को दी, जहां से सभी एडी बेसिक को सूची भेजी गई।
पहले चरण में गोरखपुर में ऐसे आधा दर्जन शिक्षकों की पहचान हुई और उन्हें
नोटिस जारी की गई।