इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड में हाईस्कूल व
इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 की तैयारियां तेज हैं। कुछ महीने पहले इंटरमीडिएट
के मॉडल पेपर वेबसाइट पर अपलोड किए गए थे, अब हाईस्कूल के गणित व विज्ञान
का मॉडल पेपर अपलोड किया गया है।
अफसरों के अनुसार जल्द ही अन्य विषयों के
मॉडल पेपर भी वेबसाइट पर होंगे। इससे परीक्षार्थियों को तैयारी करने में
सहूलियत मिलेगी। यूपी बोर्ड वैसे हर साल परीक्षा से पहले मॉडल पेपर जारी
करता है लेकिन, इस बार इन प्रश्नपत्रों का खास महत्व है, क्योंकि इसी सत्र
से एनसीईआरटी की तर्ज पर पाठ्यक्रम लागू हुआ है। इससे परीक्षार्थियों में
असमंजस रहा है कि आखिर पेपर किस तरह के होंगे। इसका यूपी बोर्ड मॉडल पेपर
जारी करके निवारण कर रहा है। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर इसे देख सकते
हैं।
0 Comments