UPTET में आवेदन अधूरे अभी प्रवेशपत्र जारी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी खबर

इलाहाबाद : टीईटी 2018 के लिए आठ से बंद वेबसाइट मंगलवार शाम किसी तरह शुरू हो सकी है। अभी सभी अभ्यर्थियों के आवेदन पूरे नहीं हो सके हैं, इसी बीच सोशल मीडिया पर टीईटी 2018 का प्रवेश पत्र जारी हुआ है। इससे अफसरों में खलबली है।
प्राथमिक स्तर की परीक्षा का प्रवेश पत्र रजनीश गंगवार नाम के अभ्यर्थी का जारी हुआ है। इसमें उसका पंजीकरण नंबर, रोल नंबर व परीक्षा केंद्र तक दिया गया है। परीक्षा बरेली के जिंगल बेल्स पब्लिक स्कूल छोटी विहार में चार नवंबर को होना दर्ज है। हकीकत यह है कि टीईटी आवेदन व पंजीकरण की तारीख बढ़ने से परीक्षा तारीख को लेकर अभी असमंजस बना है। अभ्यर्थी इसे फेक बता रहे हैं लेकिन, इस तरह की हरकत से परीक्षा संस्था को आगे परेशान होना पड़ सकता है।