Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टेट-2017: कोर्ट रूम खबर, याची लाभ के संबंध में, टीम रिजवान अंसारी की कलम से

*टेट-2017: कोर्ट रूम खबर*
आज टेट 2017 की याचिकाओं की सुनवाई मा0 जस्टिस राजेश चौहान जी की पीठ में हुई। कल आये डिवीजन बेंच के आदेश के तर्ज पर याचियों को राहत देने के सम्बंध में याचिकाएं फ़ाइल की गई। जिसे कोर्ट ने बिल्कुल जायज और न्यायोचित ठहराया। 

आज सिर्फ 05 याचिकाएं ही कोर्ट की ऑन द टेबल पर थी। जिसमे 03 याचिकाएं "टीम रिज़वान अंसारी" की थी। कोर्ट में अन्य पक्षकारों 25-30 वकील मौजूद थे,सभी ने कोर्ट से विनती किया कि उनकी याचिकाएं अभी रजिस्ट्री में हैं। लिहाजा वो लाभ से वंचित हो जाएंगे। करीब 50 याचिकाओं के पक्षकार ने सबको एक साथ सुनने की गुहार लगाई,इसलिए कोर्ट इस पर गंभीर हो गई।
*मा0 जस्टिस राजेश चौहान ने सीधे शब्दों में कहा कि लाभ से कोई याची वंचित नही होगा। सभी याचिकाओं को सूचीबद्ध करते हुए कल 04 जनवरी को फाइनल सुनवाई करने का निर्देश दिया,और कोर्ट ने कहा भी कि बिना टेट 2017 को शामिल किए परीक्षा कैसे हो रही?* हमे यकीन हो गया कि कोर्ट शत प्रतिशत लाभ देगी। टेट 2017 के इस रवैये पर सरकारी वकील लताड़ भी लगाई।
*समस्त याचीयों सहित याचिकाओं की सुनवाई 04 जनवरी 2019 को मा0 जस्टिस राजेश चौहान की पीठ में होगी।।*

®टीम रिज़वान अंसारी।।
    (टेट सेवा समिति-उ0प्र0)

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts