पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जेल भरो आंदोलन करेंगे शिक्षक

हरदोई : उप्र जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष योगेश त्यागी ने कहा कि शिक्षक व कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बुढ़ापे की लाठी है, जिसे सरकार ने छीन लिया है। पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है, जिसे हम हर कीमत पर लेकर रहेंगे।


शेखर कालोनी स्थित कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष श्री त्यागी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्ष संचालन समिति के बैनरतले शिक्षक व कर्मचारियों द्वारा इको गार्डेन लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया गया था। सरकार ने पुरानी पेंशन योजना की जल्द बहाली आश्वासन भी दिया था, इसके बावजूद अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है। इससे शिक्षक व कर्मचारियों में आक्रोश है। पुरानी पेंशन बहाली के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए छह जनवरी को स्थानीय कार्यालय पर बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया जाएगा। इसके उपरांत 21 जनवरी से जेल भरो आंदोलन शुरू होगा। उन्होंने 17,140 व 18,150 शिक्षक भर्ती के तहत चयनित हुए शिक्षकों को वेतनमान दिए जाने, तीसरी पदोन्नति खंड शिक्षाधिकारी के पद पर किए जाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष सुनीता त्यागी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी नवीन पेंशन योजना को किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। शिक्षक व कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना की बहाली तक संघर्षरत रहेंगे। वार्ता के दौरान संतोष अग्निहोत्री, उदयशंकर मिश्र, धीरज अस्थाना, धर्मेंद्र ¨सह, पंकज वर्मा, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।