Breaking Posts

Top Post Ad

इस महीने 69000 शिक्षकों की भर्ती और 50 हज़ार सिपाही की भर्ती हो रही है – सीएम योगी

नगर पंचायत उनवल के लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम में सबका स्वागत – सीएम योगी

  • नगर पंचायत उनवल के लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम में सबका स्वागत
  • आज इस भूमि पूजन कार्यक्रम में सबको बधाई 2017 में पहली कैबिनेट बैठक में उनवल को नगर पंचायत का दर्जा दिया
  • पहले चुनाव में आपने बीजेपी के उमीदवार को अध्यक्ष बनाया
  • 2009 में सदर लोकसभा में आया, और मुझसे सभी ग्राम वालो ने भारी मत से जिताया
  • तब मेरे  पास संसाधन नही था, आपको नगर पंचायत दिया लेकिन भवन नही था
  • आज उसके लिए 2 करोड़ 39 लाख दिया – सीएम योगी
  • असपक कस्बे से 1207 लोगो प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में ढाई लाख मिलेगा ।
सड़को के लिए 1 करोड़ से अधिक की मदद दिया
  • उनवल स्टेट था आजादी के बाद इसके विकाश के लिए किसी ने नही सोचा था , हमने करोड़ो आपको दिए।
  • सांसद के रूप में आता था तो देखता था रास्ता संकरा था, आज हमने कस्बे में बाईपास के लिए आदेश दे दिया।
  • इस छेत्र को जोड़ने के लिए विभिन्न सड़के बना रहे है, बस स्टेशन बना रहे है।
  • हम हर छेत्र में कुछ नया करना चा रहे है, मोदी जी विकास की आवाज़ जाती मजहब नही, देखी गरीब जरूरतमंद देखा- योगी
  • गरीबो की आवाज़ सुनने वालि सरकार को समर्थन मिलना चाहिए- सीएम योगी
  • पहले इंद्रा आवास के नाम पर कुछ पैसे मिलते थे जिससे निर्माण नही हो पाता था- सीएम योगी
  •  इस कस्बे को 1207 आवास मोदी जी गिफ्ट के रूप में दे रहे है, पूरे प्रदेश में 19 लाख आवास दे रहे है- सीएम योगी
  • प्रधान मंत्री मोदी जी स्वच्छ भारत मिसन अभियान के तहत पूरे प्रदेश ढाई करोड़ लोगों को शौचालय दिया।
  •  पहले बिजली आती नही थी या तो 5 जिलों में आती थी हमने जिलों को 24 घंटे बिजली दिया।
साढ़े 3 करोड़ परिवार को राशन कार्ड देने जा रहे है- सीएम योगी

  •  युद्धस्तर पर विकास कार्ये किया जा रहा है।
  • किसी गरीब के पास इलाज का अभाव है 6 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना के तहत लाभ दे रहे है।
  • पिछली सरकार ने योजनाओं में डकैती डाली थी,
  • एम्स का निर्माण जल्द हो जाएगा लोगो को गोरख़पुर में इलाज होगा
  • बेरोजगारो के लिए धुरियापार में 12 सौ करोड़ का इथिलोंन प्लांट लगाए,
  • आपसे पुआली खरीदेगे, उससे डीजल बनायेगे
  • प्रधनमंत्री स्किल डेवलपमेंट से लोगो को रोजगार मिलेगा
  • सरकारी नौकरी में कोई भेदभाद करेगा वो जेल में होगा, उसकी संपत्ति जब्त होगी
  •  इस महीने 69000 शिक्षकों की भर्ती और 50 हज़ार सिपाही की भर्ती हो रही है।
  • घर घर मे पाइप से गैस पहुचाएंगे, चोरी नही होगी जितना जलाएंगे उतने का बिल।
  • विकास की योजना से कोई जिला वंचित नही रह पायेगा।
  • सभी को बधाई नववर्ष की मगल कामना- सीएम योगी

No comments:

Post a Comment

Facebook