Breaking Posts

Top Post Ad

प्रशिक्षण गलत भरने वाले शिक्षामित्र को दिये जाएंगे ऑफलाइन प्रवेश पत्र

प्रशिक्षण गलत भरने वाले शिक्षामित्र को दिये जाएंगे ऑफलाइन प्रवेश पत्र 

वे शिक्षामित्र परीक्षा में शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने गलती से प्रशिक्षण योग्यता के कॉलम में गलत कोड भर दिया था। ऐसे शिक्षामित्रों को ऑफलाइन प्रवेश पत्र दिये जाएंगे।
इस संबंध में गुरुवार को विशेष सचिव चन्द्रशेखर ने आदेश जारी कर दिया है। कई शिक्षामित्रों ने अपनी प्रशिक्षण योग्यता दूरस्थ बीटीसी की जगह विशिष्ट बीटीसी भर दी थी, इसके चलते उन्हें आयुसीमा में छूट का लाभ नहीं मिला और आवेदन निरस्त हो गये। नियमानुसार 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी ही भर्ती के पात्र हैं लेकिन शिक्षामित्र रिटायर होने की आयु तक आवेदन के पात्र हैं। वहीं जिन अभ्यर्थियों को कोर्ट के आदेश पर परीक्षा में शामिल किया जा रहा है, उन्हें भी 5 जनवरी तक ऑफलाइन प्रवेश पत्र दिए जाएंगे और उनका परीक्षा केंद्र भी प्रयागराज में ही होगा।

No comments:

Post a Comment

Facebook