जैसा कि शाही जी के अनुरोध के क्रम में सांसद श्री कौशल किशोर जी के द्वारा लिखे पत्र के अनुक्रम में, माननीया केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने भी यूपी के शिक्षामित्रों की समस्या का समाधान करने के लिए दिनांक -
04 फरवरी -2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी को पत्र लिख करके भेजा था, उक्त के क्रम में, दिनांक - 11 फरवरी - 2019 को विशेष सचिव, मुख्यमंत्री ,उ. प्र. शासन.. श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ला जी ने अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार जी को रिमार्क करके भेज दिया है, उम्मीद है कि 20 फरवरी तक कोई कोई हल अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार जी निकाल लेगें, अन्यथा कि स्थिति में दिनांक - 21 फरवरी को, योगी सरकार से आर पार की लड़ाई हेतु शंखनाद होना सुनिश्चित हैं।
04 फरवरी -2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी को पत्र लिख करके भेजा था, उक्त के क्रम में, दिनांक - 11 फरवरी - 2019 को विशेष सचिव, मुख्यमंत्री ,उ. प्र. शासन.. श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ला जी ने अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार जी को रिमार्क करके भेज दिया है, उम्मीद है कि 20 फरवरी तक कोई कोई हल अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार जी निकाल लेगें, अन्यथा कि स्थिति में दिनांक - 21 फरवरी को, योगी सरकार से आर पार की लड़ाई हेतु शंखनाद होना सुनिश्चित हैं।
0 Comments