एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परिणाम पर उहापोह , रिजल्ट तो दूर, यूपीपीएससी ने उत्तर कुंजी भी नहीं की जारी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम कब जारी करेगा, इस पर उहापोह की स्थिति बनी हुई है।
आयोग के प्रतिनिधियों ने विधिक अड़चन की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया है और अभ्यर्थी रिजल्ट के लिए परेशान हैं। इस परीक्षा के तहत एलटी ग्रेड शिक्षकों के दस हजार से अधिक पदों पर भर्ती होनी है।
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के 10768 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पिछले साल 29 जुलाई को आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए सात लाख 63 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे और इनमें से 52.3 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा के आयोजन को सात माह पूरे होने वाले हैं और आयोग ने अब तक परिणाम घोषित नहीं किया है। परिणाम कब जारी होगा, इस पर आयोग के अफसर भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। परिणाम तो दूर, अब तक यह भी स्पष्ट नहीं है कि आयोग इस परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी करेगा या नहीं। अभ्यर्थी परीक्षा परिणाम को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। पिछले दिनों अभ्यर्थियों की आयोग अध्यक्ष से वार्ता भी हुई थी।
तब अध्यक्ष ने अभ्यर्थियों से कहा था कि परिणाम लगभग तैयार कर लिया गया है लेकिन विधिक अड़चन के कारण परिणाम जारी नहीं हो पा रहा। उन्होंने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया था कि जल्द ही विधिक अड़चन दूर हो जाएगी और परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। विधिक अड़चन क्या है, यह अभ्यर्थियों को नहीं बताया गया। फिलहाल समस्या बनी हुई है। इस माह परिणाम आने के कोई आसार नहीं। मार्च में परिणाम घोषित होगा या नहीं, इस पर भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है।