महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आज : 72825 Primary Teacher Latest News

डायट में चल रही पुरुषों की काउंसलिंग रविवार को समाप्त हो गई। आखिरी दिन 3317 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई है। तीन दिन तक चली पुरुषों की काउंसलिंग में 7955 पुरुषों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया है। आज से तीन दिन तक महिलाओं की काउंसलिंग कराई जाएगी।

परिषदीय विद्यालयों में 72825 शिक्षकों की भर्ती के लिए पुरुषों की काउंसलिंग समाप्त हो गई। रविवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चली काउंसलिंग शांतिपूर्वक निपटी। पुरुषों की काउंसलिंग के आखिरी दिन सामान्य वर्ग के 844, ओबीसी के 2218 व एससी के 255 पुरुषों ने काउंसलिंग कराई। सुबह के समय भीड़ को देखते हुए हालत बेकाबू से नजर आए।

ज्यादा भीड़ देख प्राचार्य आनंद प्रकाश शर्मा ने काउंसलिंग के लिए बनाए गए पांच काउंटर की जगह नौ काउंटर बनवा दिए। जिसपर अभ्यर्थी आसानी से काउंसलिंग में हिस्सा ले रहे थे। प्रमाण पत्रों को अव्यवस्थित रखे जाने से कई अभ्यर्थियों ने आपत्ति उठाई, तो उनके प्रमाण पत्रों को सुरक्षित रखा गया।

रविवार को कोई अभ्यर्थी प्रमाण पत्र की प्रतियां व्यवस्थित करने में व्यस्त था, तो कोई अपनी समस्या की जानकारी ले रहा था। काउंसलिंग में टीईटी वर्ष 2011 में सामान्य वर्ग में न्यूनतम 105 नंबर व आरक्षित वर्ग में कम से कम 95 नंबर पाने वाले अभ्यर्थियों को ही बुलाया जा रहा है। डायट प्रवक्ता नावेद ने बताया कि आज से महिला अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरु होगी, जो तीन दिन तक चलेगी



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe