नहीं आया कोई आदेश जमा किए गए दस्तावेज : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बदायूं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्रशासन के पास रविवार को भी शासन स्तर से कोई आदेश नहीं आया। लिहाजा काउंसिलिंग के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेज जमा कराए लिए गए। हालांकि पांचवीं काउंसिलिंग को लेकर अभ्यर्थियों के मन में ऊहापोह की स्थिति भी दिखी।
क्या होगा? इसका इस बारे में आपस में चर्चा भी करते नजर आए।
19 मार्च से डायट में पांचवीं काउंसिलिंग के आदेश थे। दो दिन ठीक ठाक काउंसिलिंग होने के बाद अचानक तीसरे दिन हाईकोर्ट के रोक के आदेश पर डायट प्रशासन असमंजस में पड़ गया। वहीं डायट में काउंसिलिंग स्थल पर सैकड़ों की संख्या में आए अभ्यर्थियों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। मामले को बिगड़ता देख प्राचार्य को पुलिस प्रशासन को मदद के लिए बुलाना पड़ा और शासन की तरफ से कोई गाइडलाइन न आने के कारण दस्तावेज जमा करा लिए गए। तब जाकर आक्रोशित भीड़ शांत हुई। वहीं रविवार को भी शासन का काउंसिलिंग को लेकर कोई आदेश नहीं आया। लिहाजा जो अभ्यर्थी आते रहे उनके दस्तावेज जमा करा लिए गए। प्राचार्य आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि शासन की तरफ से कोई आदेश नहीं आया है। जब तक आदेश नहीं आता है तब तक अभ्यर्थियों के दस्तावेज जमा कराए जाएंगे। आदेश आते ही अमल किया जाएगा। बताया कि सोमवार को विशेष आरक्षण के दस्तावेज की कॉपियां जमा की जाएंगी।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe