पति शिक्षामित्र तो पत्नी एसएमसी अध्यक्ष : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

संतकबीरनगर। विद्यालय प्रबंध समिति के चुनाव में नियम के विपरीत पदाधिकारियों को चुनाव हुआ है। बीएसए के निरीक्षण में मामला सामने आया है। जिस विद्यालय में पति शिक्षामित्र है उसी विद्यालय में एसएमसी अध्यक्ष पत्नी को चुना गया है। बीएसए ने मामले की जांच के लिए समिति गठित करने का निर्णय लिया है।

यदि रकम की निकासी हुई होगी तो उसकी रिकवरी भी होगी। बीएसए के निरीक्षण चार शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं। बीएसए रामपाल सिंह ने बताया कि खलीलाबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भिउरा में विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी हैं तो उनके पति नागेंद्र प्रसाद शिक्षामित्र हैं जो नियम के विपरीत है। नागेंद्र अनुपस्थित मिले हैं।
बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति में शिक्षक के घर का कोई भी व्यक्ति पदाधिकारी नहीं हो सकता है। मामले की जांच कराई जाएगी। समिति की अध्यक्ष ने विद्यालय से संबंधित कोई भी धनराशि निकाली होगी तो उसकी रिकवरी कराई जाएगी।
इसके अलावा शिक्षामित्र पर भी कार्रवाई की जाएगी। हेडमास्टर नित्यानंद तिवारी भी निरीक्षण में अनुपस्थित मिले हैं। एमडीएम की गुणवत्ता सही नहीं पाई गई है। यहां पर शिक्षामित्र की माता प्रधान हैं जो खाना बनवाती हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलपोखरी बंद था। प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार अनुपस्थित थे।
उच्च प्राथमिक विद्यालय घटरम्हा में भी अनियमितताएं मिली हैं। ड्रेस का कोटेशन नहीं मिला। एमडीएम रजिस्टर में अंकित नहीं था। प्राथमिक विद्यालय रौरापार में प्रधानाध्यापक मारकंडेय राय और सहायक अध्यापक श्वेता राय अनुपस्थित पाए गए हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय रौरापार बंद मिला है। प्राथमिक विद्यालय धमरजा में प्रधानाध्यापक सुशीला सिंह और सहायक अध्यापक प्रमिला बच्चों को पढ़ाने की जगह अन्य काम करतीं मिलीं। उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई है।
प्राथमिक विद्यालय मटिहना में प्रधानाध्यापक प्रेम शिला यादव मौजूद रहीं। 129 के सापेक्ष 40 बच्चे आए थे। जबकि एमडीएम में 78 बच्चे दर्ज था यहां पर भी अनियमितता पायी गई है। सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया है।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल