बहराइच समाचार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

हस्ताक्षर बिना ही हो गई प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग
डीएम के निरीक्षण में खुलासा, डायट प्राचार्य समेत पूरे 18 कर्मियों का वेतन रोका

पयागपुर (बहराइच)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में हुई प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग में बड़ा खेल खेला गया है। एक भी आवेदन पत्र पर काउंसलर के हस्ताक्षर नहीं हैं। निरीक्षण पंजिका और शासनादेश फाइल भी डायट में नहीं मिली। इस पर डीएम ने डायट प्राचार्य समेत पूरे 18 स्टाफ का वेतन रोक दिया है।

बिना अवकाश के गैरहाजिर मिले दो कर्मचारियों के वेतन काटकर डीएम ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। प्राचार्य के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को संस्तुति पत्र भेजा है।जिलाधिकारी अभय कुमार ज्वायंट मजिस्ट्रेट सतेंद्र कुमार के साथ सोमवार करीब दोपहर 12 बजे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर पहुंच गए। उन्होंने परिसर का मुआयना किया तो चारों तरफ गंदगी फैली मिली। जिस पर बिफरते हुए डीएम डायट प्राचार्य के कक्ष में पहुंच गए। यहां उपस्थिति पंजिका कानिरीक्षण करने पर दो प्रवक्ता अवकाश पर मिले, जबकि प्रवक्ता बिंदुबाला श्रीवास्तव और ऊषा शुक्ला बिना अवकाश स्वीकृति के गायब मिलीं।
इस पर डीएम बिफर पड़े। उन्होंने दोनों प्रवक्ताओं का एक दिन का वेतन काटने का आदेश देते हुए जवाब तलब किया है। इसके बादजिलाधिकारी प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग की व्यवस्था जांचने लगे।काउंसलिंग पत्रों की जांच के दौरान डीएम ने पाया कि एक भी आवेदन पत्र पर काउंसलिंग करने वाले टीम के सदस्यों के हस्ताक्षर नहीं हैं।बिना हस्ताक्षर के ही काउंसलिंग की खानापूर्ति की जा रही है। इस पर डीएम भड़क उठे। उन्होंने डायट प्राचार्य हरिहर प्रसादभारती को कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने निरीक्षणपंजिका और शासनादेश पंजिका मांगा तो वह भी उपलब्ध नहीं मिली। इस पर डीएम ने लिपिक कृपाशंकर समेत डायट के सभी 18 कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दे दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि डायट में बड़े पैमाने पर अव्यवस्थाओं और काउंसलिंग में बरती गई अनियमितता के चलते डायट प्राचार्य के खिलाफ शासन को विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जा रहा है।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

हेल्थ फैशन खाना खज़ाना सरकारी नौकरी ब्यूटी टिप्स रिलेशनशिप सक्सेस मंत्र लाइफस्टाइल चटर-पटर फोटो धमाल