बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में इलाहाबाद के अखिलेश टॉपर
लखनऊ (ब्यूरो)। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में करीब सभी अभ्यर्थी क्वालीफाई हो गए हैं। 163250 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 162564 अभ्यर्थी सफल हो गए। सिर्फ 686 अभ्यर्थी असफल हुए। छह अभ्यर्थियों को नकल करते पकड़े जाने के कारण उनकी परीक्षा रद्द कर दी गई। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में इलाहाबाद के अखिलेश कुमार दुबे ने 400 में से 339 अंक हासिल कर टॉप किया है।

दूसरे व तीसरे नंबर पर इलाहाबाद के ही रामदत्त मिश्रा व जितेन्द्र द्विवेदी रहे। गर्ल्स में कानपुर की कमलप्रीत कौर टॉपर रहीं। राजधानी लखनऊ के कुलदीप सिंह भदौरिया 15 वें नंबर पर रहे।
बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार दोपहर करीब 3 बजे घोषित किया जाना था लेकिन रात 9:15 पर ऑनलाइन हो पाया। वेबसाइट
www.upbed.nic.in
पर रिजल्ट के लिए दोपहर से ही अभ्यर्थी क्लिक करते रहे।

बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन इस बार लखनऊ विश्वविद्यालय ने करवाया था। परीक्षा के को-ऑर्डिनेटर प्रो. वाईके शर्मा ने बताया कि तकनीकी खामी के चलते एनआईसी समय से रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड नहीं कर पाया। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग से पहले सीटों का ब्यौरा ऑनलाइन कर दिया जाएगा।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 

More News you may Like :



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details