Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ऐसे की गई शिक्षकों के हक पर बाजीगरी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

534 के प्रमोशन निर्देश, 506 कराई काउंसिलिंग
बीएसए ने कोर्ट के निर्देश को भी रख दिया ताख पर
बाँदा - ऐसे की गई शिक्षकों के हक पर बाजीगरी
अब आदेश बनवाने में जुटे बीएसए
भ्रष्टाचार का अड्डा बीएसए आफिस: सांसद राज्य सभा सांसद को भी किया गुमराह
’ अभी तक जिले के शिक्षकों की पदोन्नति कर दी जानी चाहिए थी। बीएसए ने बेसिक शिक्षा सचिव के आदेश को भी नहीं माना। ’ जूनियर हाईस्कूल में 390 पद सीधी भर्ती से भरे जाने हैं इसके अतिरिक्त 1687 पद हैं जिन्हों अभी तक नहीं भरा जा रहा है। ’ बीएसए ने पूर्व में जो काउंसलिंग कराई थी उसमें क्रम संख्या 1 से 226 के अध्यापकों को न बुलाकर सिर्फ 171 अध्यापकों को बुलवाया था।
’ बीएसए ने 171 पदोंन्नति किए जाने की चिट्ठी शासन को भेज दी लेकिन अभी तक अध्यापकों को पदोन्नति पत्र ही नहीं दिया। ’ उच्च प्राथमिक विद्यालय में अंग्रेजी और सामान्य विषय के पद रिक्त होने के बाद भी उन पदों पर काउंसलिंग नहीं कराई गई। ’ प्राथमिक विद्यालयों में 567 पद रिक्त हैं लेकिन आरटीई अधिनियन की गलत व्याख्या कर सिर्फ 100 पदों की काउंसलिंग कराई गई। ’ काउंसलिंग में जिले के सभी रिक्त विद्यालयों को नहीं खोला गया। सिर्फ दूरस्त विद्यालयों में 171 पदों की काउंसलिंग कराई गई। काउंसलिंग प्रक्रिया में महिलाओं को वरीयता नहीं दी गई। सपा के जिला महासचिव राजेंद्र यादव ने बताया कि बीएसए के खिलाफ शिक्षामित्र धरने पर बैठे और काउंसिलिंग पर अंगुलियां उठीं तो राज्य सभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने बीएसए से मामले की जानकारी ली। बकौल राजेंद्र बीएसए ने सांसद को बताया कि शिक्षामित्रों ने जो 750 लोगों के समायोजन का आदेश लिया है वह गलत है। उस पत्रंक पर कोई और आदेश है और नगर शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से निकला है। भाजपा सांसद भैरो प्रसाद मिश्र ने कहा कि बीएसए आफिस भ्रष्टाचार का अड्डा है। अधिकारी पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुके हैं। अधिकारी मनमानी सिर्फ इसलिए कर रहे हैं कि उन पर सत्ता का हाथ है। समायोजन, प्रमोशन के नाम पर रुपये ऐंठने का काम किया जा रहा है। महिलाओं को शहर के नजदीक विद्यालय देने का प्रावधान है। इसके बावजूद भी अधिकारी नियम को ताख पर रखर काम कर रहे हैं। इसलिए शासन को पत्र लिखूंगा। तिंदवारी रोड मंडी परिषद के रहने वाले छविनाथ पटेल ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट दायर की थी कि बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. सत्यनारायण की ओर से सिर्फ 171 शिक्षकों के प्रमोशन की ही लिस्ट तैयार कराई गई। ऐसा करके तमाम शिक्षकों के हक के साथ बाजीगरी की जा रही है। न तो शिक्षकों की वरिष्ठता का ध्यान दिया जा रहा है और न ही महिला शिक्षकों के हित का। न्यायालय ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) को निर्देशित किया था दो महीने के अंदर मामले का निस्तारण करें। दोनों पक्षों को सुनने के बाद जेडी नीना उदैनिया ने बीएसए को चिट्ठी जारी करके कहा था कि प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापकों की प्रधानाध्यापक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर पदोन्नति हेतु लगभग 534 पद उपलब्ध हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि पदोन्नति समय के अंदर करना सुनिश्चित करें। बीएसए डा. सत्यनारायण की ओर से 20 मई को शिक्षकों की काउंसलिंग कराई गई। इसमें सिर्फ 506 शिक्षकों की ही लिस्ट तैयार की गई जिनका प्रमोशन होना है। समय बीत जाने के बाद भी बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से अभी तक शिक्षकों का प्रमोशन नहीं किया गया। बांदा वरिष्ठ संवाददाताबेसिक शिक्षा अधिकारी डा. सत्यनारायण ने न सिर्फ उच्चधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना की बल्कि कोर्ट के निर्देश क भी ताख पर रख दिया। शिक्षकों के प्रमोशन के मामले में हाईकोर्ट में दाखिल की गई रिट के बाद दिए गए निर्देश का भी बीएसए ने पालन नहीं किया। प्रमोशन करने की बारी आई तो बीएसए के अपने ही कानून कायदे चले। पदोन्नति समिति के बगैर बीएसए ने काउंसलिंग कराई तो उसमें भी नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई। बीएसए का गला फंसा तो वह आदेश निकालने की तैयारी कर रहे हैं। बीएसए ने उन 171 पदों को भी इस काउसलिंग के पदो में शामिल कर दिया। यहां नहीं शासन को 750 पदों पर शिक्षा मित्रों का समायोजन करने का दावा करने वाले बीएसए ने स्वीकार किया कि अभी तक 490 पदों पर ही शिक्षामित्रों का समायोजन किया गया है। आप को बता दें कि बीएसए ने पूर्व में शासन को पत्र लिखकर स्वीकार किया था कि 750 शिक्षा मित्रों का समायोजन कर दिया गया है। उन्होंने 171 शिक्षकों के प्रमोशन की भी बात कही थी। ऐसे में साफ जाहिर है कि शासन को बीएसए की ओर से शिक्षकों के प्रमोशन और शिक्षामित्रों के समायोजन की जो सूचना भेजी गई है वह सिर्फ गुमराह करने वाली है। बीएसए अपनी कमियों को छिपाने के लिए शिक्षकों की तैनाती का पत्र जल्द ही जारी करने के फिराक में है। जो प्रमोशन किए भी जा रहे हैं उसमें विद्यालयों के आवंटन में घोर धांधली की जा रही है।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

latest updates

latest updates