Wednesday, 3 June 2015

साथ नौकरी का सपना अधूरा रह गया : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

साथ नौकरी का सपना अधूरा रह गया गर्मी की वजह से जान गंवाने वाली प्रशिक्षु शिक्षक प्रियंका के पति व घर वाले सदमे में

महराजगंज। प्रशिक्षु शिक्षक के लिए चयन होने के बाद प्रियंका काफी खुश थी। उनका अरमान था कि ट्रेनिंग और कुछ दिन नौकरी के बाद वह अपने पति के पास चली जाएंगी और दोनों साथ रहकर नौकरी करेंगे। लेकिन उनका सपना अधूरा ही रह गया। मंगलवार को गोरखपुर मेडिकल कालेज में उसका पोस्टमार्टम हुआ। बताते चलें , बीआरसी बृजमनगंज में तैनात प्रियंका बघेल की सोमवार को प्रशिक्षण के दौरान गर्मीसे हालत बिगड़ गई थी । इलाज के लिए मेडिकल कालेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषितकर दिया था ।
प्रशिक्षण के दौरान अव्यवस्था को लेकर प्रशिक्षु शिक्षक ही नहीं प्रियंका के पति अवधेश बघेल भी काफी गुस्से में हैं।
मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे अवधेश ने दूरभाष पर अमर उजाला को बताया कि प्रशिक्षण के दौरान होने वाली परेशानी को लेकर प्रियंका अक्सर उनको फोन पर बताती थीं।
अवधेश पत्नी को समझाते कि तीन महीने की बात है। उसके बाद पोस्टिंग हो जाएगी। कुछ दिन नौकरी करने के बाद वे अलीगढ़ तबादला करा लेंगे। अवधेश अलीगढ़ के बघेलनगर में पूरे परिवार के साथ रहते हैं और वहीं शिक्षक हैं। अवधेश ने बताया कि सोमवार को दिन में प्रियंका का फोन आया था कि गर्मी से उसे चक्कर आ रहा है और पेट में दर्द है। मैने पत्नी को ढांढस बधाया और अलीगढ़ से महराजगंजके लिए निकल गया। रास्ते में ही सूचना मिली की प्रियंका अब उनके बीच नहीं है।
मम्मी की मौत के बाद साढ़े चार साल के बेटा दिव्य का रो-रोकर बुरा हाल है। वह कभी पापा के चेहरे की ओर तो कभी नाना के चेहरे को मासूमियत भरी नजरों से देखता है।
मासूम के चेहरे को देखकर बरबस ही सबकी आंखे नम हो जा रही हैं।
मूल रुप से एटा की रहने वाली प्रियंका के पिता रोडवेज में परिचालक हैं। 2010 में बड़े अरमानों से उन्होंने प्रियंका की शादी की थी। प्रियंका इस तरह छोड़कर चली जाएगी। ऐसा उन्होंने वह कभी सपनेमें भी नहीं सोचा था। अवधेश बघेल ने कहा कि इस गर्मी में प्रशिक्षु शिक्षकों को अमानवीय परिस्थितियों में काम करने पर विवश होना पड़ रहा है।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details