Breaking Posts

Top Post Ad

माननीय उच्चतम-न्ययालय के 72825 TET - 2011 की सुनवाई में दिए गए आदेस व घटना क्रम : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

*टेट 11 फिर आज विजय रहा। माननीय मिश्र जी ने
* शिक्षामित्र समायोजन स्थगन बरकरार ।
*शिक्षामित्र मामला उच्च न्यायालय वहृद पीठ स्थानांतरित किया।

*इलाहाबाद उच्च न्यायालय को 2 माह में शिक्षामित्र नियुक्ति पर अंतिम आदेश देने का निर्दश ।
*शिक्षामित्रों व्दारा टेट रद्द कराने की याचिका खारिज।
*सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि टेट मेरिट सही व विश्वसनीय
कहा दोषपूर्ण सेवा नियमावलियों से केवल एक ही परिणाम निकलेगा कि सेवा से संबन्धित मामलों की कोर्ट मुकदमेबाजी में होगी वृद्धि।
*शिक्षामित्रों केस -लखनऊ बेंच के सभी केस
इलाहाबाद कोर्ट में ट्रान्सफर होंगे फिर होगी
सुनवाई कोर्ट में।
*72825 पूरी नियमावली के अनुसार भर के लाने का आदेस। 5 अगस्त को न्ययालय में दिखाना है।
*सामान्य वर्ग महिलाओ को कटऑफ में कोई राहत नहीं। 90 और 105 ही रहे गा।
* अगली सुनवाई 2 नवम्बर है।
*शिक्षामित्र अपने केस से डी टैग किये गए।
*शिक्षामित्रो ने मिडिया और अन्य लोगो से हाथापाई की पुलिस बल ने लाठी चार्ज किया।
* न्ययालय ने फिर कहा बिना टेट पास कोई अध्यापक नहीं बन सकता।
*TR,सफेदा , फर्जी सहित अन्य मामले ख़ारिजकिये।डिस्टर्बिंग एलिमेंट कहा।
*शिक्षामित्रो का मामला 10 हफ्ते में सॉल्व करने को कहा।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Facebook