ब्यूरो लखनऊ एलयू के परीक्षा विभाग में मंगलवार को एक बार फिर गहमागहमी का माहौल दिखा। एलटी ग्रेड भर्ती परीक्षा में प्रयोग की गई लखनऊ विश्वविद्यालय की 114 मार्क्सशीट फर्जी मिलने की पुष्टी हुई है। यह सभी मार्क्सशीट विंध्याचल मंडल के अंतर्गत मिर्जापुर में शिक्षक भर्ती के लिए प्रयोग की गई थीं। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक ने 61 अभ्यर्थियों की कुल 122 मार्कशीट सत्यापन के लिए भेजी थीं जिनमें से मात्र चार अभ्यर्थियों की आठ मार्क्सशीट ही सही मिलीं।
बाकी के 57 अभ्यर्थियों ने लखनऊ विश्वविद्यालय की फर्जी मार्कशीट का प्रयोग किया था। पिछले करीब पांच
महीनों के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय की 585 के करीब फर्जी मार्कशीट मिल चुकी हैं। इनमें 570 तो केवल एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती और अनुदेशक भर्ती के लिए इस्तेमाल की गई हैं। पांच महीने से लगातार सामने आ रहे मामले इस साल फर्जी मार्क्सशीट मिलने की शुरुआत अप्रैल से हुई जब लखीमपुर खीरी में अनुदेशक पद की भर्ती के लिए 46 अभ्यर्थियों ने बीए और बीपीएड की फर्जी मार्कशीट का इस्तेमाल किया।
महीनों के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय की 585 के करीब फर्जी मार्कशीट मिल चुकी हैं। इनमें 570 तो केवल एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती और अनुदेशक भर्ती के लिए इस्तेमाल की गई हैं। पांच महीने से लगातार सामने आ रहे मामले इस साल फर्जी मार्क्सशीट मिलने की शुरुआत अप्रैल से हुई जब लखीमपुर खीरी में अनुदेशक पद की भर्ती के लिए 46 अभ्यर्थियों ने बीए और बीपीएड की फर्जी मार्कशीट का इस्तेमाल किया।
इसके बाद तो जैसे फर्जी मार्कशीट मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। एलटी ग्रेड भर्ती में लखनऊ मंडल से ही 303 मार्कशीट फर्जी मिली थीं। इसके अलावा मिर्जापुर से 114, मेरठ से 21, इलाहाबाद से आठ, लखीमपुर खीरी से अनुदेशक की कुल 121 मार्कशीट मिलीं। इनके अलावा पंजाब से एलएलबी की फर्जी मार्क्सशीट मिलने का मामला भी सामने आया था। सूत्रों की मानें तो अभी बीकॉम की एक मार्क्सशीट और फर्जी होने की संभावना है। यह मुम्बई से सत्यापन के लिए भेजी गई है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening