हक के लिए शिक्षामित्रों ने फिर भरी हुंकार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, एटा: उच्च न्यायालय के आदेश के पूर्व तक प्राथमिक विद्यालयों में दी गई अपनी सेवाओं का वेतन एरियर पाने के लिए सोमवार को समायोजित शिक्षामित्रों ने शिक्षा संकुल भवन पर धरना दिया। वहीं कलक्ट्रेट पहुंच कर जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा।

शिक्षामित्र संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित धरने में बोलते हुए मोर्चा के पदाधिकारी राजेश गुप्ता, कृपाल सिंह, अवधेश यादव, मनोज यादव, सुद्योतकर यादव ने वेतन न निर्गत करने पर विभाग की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश में अब तक किए काम का वेतन नहीं रोका गया है। अन्य जनपदों में दीपावली पूर्व तक सभी समायोजित शिक्षामित्रों को उनका वेतन और एरियर दिया जा चुका है इसके बावजूद इस जनपद में अधिकारी अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रहे है। धरने में माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय सदस्य रामलाल कुशवाह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। धरना प्रदर्शन में अधिकारियों का न आना शिक्षामित्रों को काफी अखरता रहा। शिक्षामित्रों ने बुधवार से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल का निर्णय लिया तथा कलक्ट्रेट पहुंच कर एसडीएम सुनील कुमार के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा।

इस अवसर पर आलोक मिश्रा, हरिओम प्रजापति, राष्ट्रदीप पचौरी, होशियार सिंह यादव, पंकज चौहान, मौ. इशाक, सुनील चौहान, विपिन राघव, रंजना सिंह, किरन शर्मा, आशा यादव, रामबहादुर वर्मा, ईश्वर देव, मोहन प्रताप, एस के राजपूत, सोरन सिंह, अजीत सिंह यादव, अनिल पलरा, सुनील पचौरी, पंकज शर्मा, संजय शर्मा, किशन शाक्य, नीलम, रामकुमारी, ममता शाक्य, राखी शाक्य, ब्रजलता, वीरवाला, मिथलेश, अनिल सोलंकी, विष्णु, विजय तिवारी, कमलेश, सुभाष, संतोष यादव, कैलाश चौहान, प्रवेश यादव, रामप्रकाश यादव समेत काफी संख्या में शिक्षामित्र मौजूद थे।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news