Breaking Posts

Top Post Ad

15 Dec सचिव बेसिक शिक्षा श्री आशीष कुमार गोयल जी के साथ हुई मुलाकात updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसो.उ.प्र. के वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक बहुप्रतीक्षित मुलाकात कल 15 -12-15 को 4 बजे सचिव बेसिक शिक्षा श्री आशीष कुमार गोयल जी के साथ हुई संगठन ने परिषदीय शिक्षकों की विशेष मांगो को अपने मांग पत्र में समाहित कर सचिव महोदय को प्रस्तुत किया मांगे विन्दु वार इस प्रकार थी
1-2004 विशिष्ट बीटीसी के सभी शिक्षकों का GPF में अंशदान शासनादेश के क्रम में शीघ्र किया जाए
2-पुरानी पेंशन लागू किया जाय जब तक इस सम्बन्ध में निर्णय हो उस समय तक nps के तहत अंशदान पारिवारिक पेंशन की सुविधा के साथ जल्द से जल्द कटौती प्रारम्भ की जाए
3-अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन लिया जाये
4-प्रमोशन पर न्यूनतम वेतन 17140- 18150 दिया जाये
5-परिषदीय शिक्षकों को मेडिकल रिम्बर्समेंट/ कैशलेस सुविधा दी जाए
6-मृतक आश्रित नियुक्ति के तहत स्नातक बेनिफिशियरि को शिक्षक पदों पर नियुक्त कर प्रशिक्षण दिया जाए और उन्हें टेट पास करने हेतु 5 वर्ष का समय दिया जाए
7-नव नियुक्त प्राथमिक एवं गणित विज्ञान शिक्षक पूर्व माध्यमिक शिक्षकों को तत्काल वेतन दिए जाने के निर्देश दिए जाएँ
8-राज्य कर्मचारियों की भांति पति पत्नी दोनों को सेवा में एक मकान में रहने पर HRA भत्ता दिया जाए
इन आठ सूत्रीय मांग के साथ सचिव महोदय से विन्दुवार चर्चा की गई
जिसपर सचिव बेसिक शिक्षा गोयल सर की तरफ से पॉजिटिव रेसपोंस प्राप्त हुआ उन्होंने सभी मांगो पर अवलोकन कर पूरा करने का आश्वासन दिया
उपरोक्त के सम्बन्ध में विस्तार से
👉🏻gpf कटौती 2004 विशिष्ट बीटीसी के लिए प्रस्तुत शासनादेश का अवलोकन कर निर्णय लेने की बात कही गई
👉🏻Nps कटौती के लिए जल्द वित्त विभाग से कारण जानकारी लेने की बात कही गई
👉🏻स्थानांतरण के सम्बन्ध में उन्होंने कहा जहाँ जिसने आवेदन किया वहां नौकरी कर रहे हैं फिरभी आपकी मांग के लिए शासन इसका प्रस्ताव माननीय शिक्षामंत्री और मुख्यमंत्री के पास भेजेगा
मुलाकात में साथ गए शिक्षक विधायक माननीय उमेश द्विवेदी एवं प्रधानाचार्य कालीचरण इंटर कालेज महेंद्र नाथ राय ने स्थानांतरण करने की वकालत की कि सरकार ने ही नौकरी दी है सरकार ही स्थानांतरण की पालिसी भी बनाएगी 3 वर्ष से स्थानांतरण भी नहीं हुए हैं इस वर्ष जरूर किये जाएँ
👉🏻वेतन विसंगति 17140 व् 18150 को देखने की बात कही
👉🏻अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने पंचम तल पर हुई मीटिंग जो मेडिकल रिम्बर्समेंट और ओल्ड पेंशन/ nps के सम्बन्ध में राजीव कुमार सचिव कार्मिक एवं सचिव वित्त की बात का जिक्र किया जिस पर उन्होंने संज्ञान लेने की बात कही
👉🏻मृतक आश्रित की नियुक्ति के सम्बन्ध में उन्होंने विषय को देखने की बात कही
👉🏻नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन में कोई अड़चन नहीं है सामान्य वेतन के साथ जल्द ही उन्हें वेतन की प्राप्ति का आश्वासन दिया
👉🏻Hra के सम्बन्ध में निर्णय लेने का भी आश्वासन दिया
👉🏻 संगठन के महामंत्री आशुतोष मिश्र ने उक्त मांगो के समर्थन में सपोर्टिंग डाक्यूमेंट्स के साथ शिक्षा अधिकारियों के साथ वार्ता का समय माँगा जिस पर सचिव गोयल सर द्वारा उन्हें इसके लिए आश्वस्त किया गया
इस बैठक में psps के संरक्षक माननीय एमएलसी उमेश द्विवेदी , महेंद्र नाथ राय शिक्षक नेता माध्यमिक,प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ,महामंत्री आशुतोष मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय शाही, प्रदेशीय सचिव हिमेश कुमार ठाकुर ,सदस्य प्रदेशीय कार्यकारिणी संतोष सिंह
उपस्थित रहे ।
- प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसो उ.प्र.

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook